मुख्य बातें
Weather Forecast Today LIVE Updates : देश में प्रचंड शीत लहर (minimum temperature,cold weather) चल रही है. ठंड (cold wave,seetlahar) लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं (North India Weather) चल रही है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली तथा उत्तरी राजस्थान में कोल्ड वेब जारी रहेगा. (झारखंड (Jharkhand Weather), दिल्ली(Delhi Weather), बिहार(Bihar Weather), मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh Weather),बंगाल (Bengal Weather) सहित अन्य राज्यों के मौसम की जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ….
