12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assam: व्यक्ति ने अपने ‘मृत्यु प्रमाण पत्र’ खोने का विज्ञापन किया जारी, जमकर हो रहा वायरल

एक यूजर ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर यह पाया गया तो सर्टिफिकेट को स्वर्ग या नर्क में कहां पहुंचाना है? एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, "किसी का अपना मृत्यु प्रमाण पत्र खो गया है. यदि किसी को मिल गया है, तो कृपया उसे उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लौटा दें.

Assam: अखबार में आपने विज्ञापन तो बहुत देखे होंगे. कई विज्ञापन खाने पीने के ब्रांड के होते है तो कई कपड़ों के. कई विज्ञापन शादी के भी होती है तो कई गुमशुदगी के. लेकिन असम के एक व्यक्ति ने अजीबोंगरीब विज्ञापन दिया है. आप मानें या न मानें, असम में एक शख्स ने अखबार में विज्ञापन जारी कर कहा कि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र खो गया है! अब जीवित आदमी का मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे खो सकता है यह तो समझ से परे है.

‘यह केवल भारत में होता है’, आईपीएस अधिकारी का ट्वीट

एक आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर विज्ञापन की तस्वीर साझा करते हुए कहा, “यह केवल भारत में होता है” विज्ञापन में लिखा है कि मैंने अपना मृत्यु प्रमाण पत्र लुमडिंग बाजार दिनांक 07/09/22 सुबह के समय लगभग 10.00 पूर्वाह्न पंजीकरण संख्या: 93/18 एसएल संख्या: 0068132 में खो दिया है. व्यक्ति ने खुद की पहचान रंजीत कुमार चक्रवर्ती के रूप में की. पोस्ट को सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं.

पोस्ट पर लोग जमकर कर रहे है रिप्लाई

एक यूजर ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर यह पाया गया तो सर्टिफिकेट को स्वर्ग या नर्क में कहां पहुंचाना है? एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा, “किसी का अपना मृत्यु प्रमाण पत्र खो गया है. यदि किसी को मिल गया है, तो कृपया उसे उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लौटा दें. कृपया इसे तत्काल मानें- अन्यथा भूत क्रोधित हो जाएगा.” पोस्ट को पहले ही 500 से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा पसंद किया जा चुका है और कई अन्य लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.

Also Read: PFI Protest In Pune: विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे! पुलिस ने लिया हिरासत में

पहले भी आ चुके है अजीबोंगरीब विज्ञापन

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अखबार में इस तरह का अजीबोंगरीब विज्ञापन सामने आया हो. अभी कुछ दिन पहले, एक वैवाहिक विज्ञापन में एक महिला के लिए दूल्हे की मांग करते हुए एक असामान्य अनुरोध किया गया था. विज्ञापन में कहा गया है कि ‘अमीर पारिवारिक व्यवसायिक पृष्ठभूमि की एक गोरी एमबीए सुंदर लड़की दूल्हे की तलाश में है और दूल्हा या तो एक आईएएस/आईपीएस, एक कामकाजी डॉक्टर, या एक उद्योगपति, उसी जाति से होना चाहिए.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel