Mamata Banerjee LIVE on Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बुलायी गयी ममता बनर्जी की बैठक में किसी के नाम पर सहमति नहीं बनी. तृणमूल सुप्रीमो ने शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा. 17 दलों की बैठक में किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पायी.
रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनाथ सिंह ने आज विपक्ष के नेताओं से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा की. राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव से बात की और राष्ट्रपति चुनाव पर उनके विचार जाने. राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव पर हुई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक से पहले उपरोक्त नेताओं के साथ चर्चा की.
सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि हमने आज एक प्रस्ताव को स्वीकार किया, जिसमें कहा गया है कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में एक कॉमन कैंडिडेट होगा. एक ऐसा उम्मीदवार हम देंगे, जो संविधान की रक्षा कर सके और नरेंद्र मोदी सरकार को मनमानी करने से रोक सके. संविधान और भारत के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने से रोक सके.
राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलायी गयी बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बहुत सी पार्टियां आज एक साथ बैठी. हमने तय किया है कि एक उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बने. सभी लोग हमारे उस उम्मीदवार को समर्थन देंगे. हम अन्य लोगों से भी बातचीत करेंगे. यह अच्छी शुरुआत है. कई महीनों के बाद हमलोग एक साथ बैठे. हम फिर बैठक करेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है. अब तक किसी भी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सहयोगी एवं विपक्षी दलों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की जिम्मेदारी सौंपी है.
राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्षी दलों की रणनीति बनाने के लिए बुलायी गयी ममता बनर्जी की बैठक में 17 दलों के नेता शामिल हुए. जिन पार्टियों के नेता शामिल हुए उनमें तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), सीपीआई एमएल, आरएसपी, शिव सेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी (एसपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जनता दल सेक्युलर (जेडीएस), द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके), राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), आईयूएमएल और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) शामिल हैं.
ममता बनर्जी की ओर से बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार, कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं जयराम रमेश, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बैठक में ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस अहम बैठक में शामिल हुए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की ओर से बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गयी है. नयी दिल्ली के Constitution Club में होने वाली बैठक में कई दलों के नेता पहुंचे हैं. ममता बनर्जी ने खुद गेट पर आकर बैठक में शामिल होने के लिए आये नेताओं का स्वागत किया. ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने इस बैठक से दूरी बना रखी है. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हराने की रणनीति बनाने के लिए यह बैठक बुलायी है.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए