17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Politics: ‘दिल पर पत्थर रखकर शिंदे को बनाया CM’, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष के बयान पर बवाल

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, केंद्र सरकार ने शिंदे को अचानक मुख्यमंत्री बनाने का जो फैसला लिया, उससे सभी दुखी है. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के पांच साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अचानक केंद्र ने शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से सियासी संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले एकनाथ शिंदे ने कुछ बागी विधायकों को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी. बाद में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी. उसके बाद भाजपा के समर्थन से शिंदे मुख्यमंत्री बन गये. शिंदे सरकार के कुछ ही दिन गुजरे हैं और महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बड़ा बयाल खड़ा हो सकता है. राज्य में एक बार फिर से सियासी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

दिल पर पत्थर बांधकर शिंदे को बनाया मुख्यमंत्री : चंद्रकांत

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, केंद्र सरकार ने शिंदे को अचानक मुख्यमंत्री बनाने का जो फैसला लिया, उससे सभी दुखी है. उन्होंने कहा, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के पांच साल तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अचानक केंद्र ने शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया. चंद्रकांत पाटिल का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस ने अपने दिल पर पत्थर रखकर केंद्र के फैसले को स्वीकार किया.

Also Read: एकनाथ शिंदे या उद्धव ठाकरे किसके पास है शिवसेना में बहुमत, चुनाव आयोग ने दस्तावेज पेश करने के दिए आदेश

महाराष्ट्र की नयी सरकार शैतानी महत्वाकांक्षा से पैदा हुई, गिर जाएगी : आदित्य ठाकरे

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली नयी सरकार असंवैधानिक है और यह शैतानी महत्वाकांक्षा से पैदा हुई है. ठाकरे अपनी शिव संवाद यात्रा के तहत औरंगाबाद में लोगों को संबोधित कर रहे थे. यात्रा के दौरान उन्होंने वैजापुर, खुलताबाद और एलोरा का दौरा किया.

शैतानी महत्वाकांक्षा के कारण बनी सरकार : ठाकरे

ठाकरे ने कहा, शैतानी महत्वाकांक्षा के कारण बनी यह सरकार असंवैधानिक और अवैध है. यह अस्थायी सरकार है और गिर जाएगी. उन्होंने दावा किया कि बगावत की साजिश पिछले साल दिवाली के त्योहार के आसपास शुरू हुई थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सर्जरी कराने के बाद ठीक हो रहे थे. ठाकरे ने दावा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें