वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को कुछ ही देर में रिहा कर दिया जाएगा. अजनाला कोर्ट ने पुलिस को आदेश जारी कर दिए है. इस मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि तूफान ने सबूत पेश किए कि वह मौके पर मौजूद नहीं था. सबतों को कोर्ट में जमा कर दिया है. इसके बाज लवप्रीत तूफान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया.
इससे पहले वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालिस्तान के हमारे उद्देश्य को बुराई और वर्जित के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. इसे बौद्धिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए कि इसके भू-राजनीतिक लाभ क्या हो सकते हैं. यह एक विचारधारा है और विचारधारा कभी मरती नहीं है. हम दिल्ली से नहीं मांग रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अमृतपाल सिंह के समर्थकों की बीते दिन गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में पुलिस से झड़प हुई और वे अपने एक साथी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस परिसर में घुस गए. समर्थक तलवार और अन्य हथियार लिए सैकड़ों की संख्या में अमृतसर के अजनाला में थाने में एकत्रित हो गए. अजनाला पहुंचने से पहले उन्होंने कपूरथला जिले में धिलवान टॉल प्लाजा पर बीच सड़क पर प्रदर्शन भी किया था.