कोच्चि : केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), अभिनेता अजु वर्गीज (Aju Varghese) और राज्य सरकार को ऑनलाइन गैंबलिंग (Online Gambling) के लिए एक नोटिस भेजा है. एक याचिका में राज्य में ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है. मुख्य न्यायाधीश एस मणिकुमार की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने कोहली के साथ-साथ मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को भी नोटिस जारी किये. ये तीनों हस्तियां ऑनलाइन रमी गेम की ब्रांड एम्बेसडर हैं.
याचिकाकर्ता पाउली वडक्कन ने आरोप लगाया कि राज्य में ऑनलाइन जुए का खतरा बढ़ता जा रहा है और सबसे पहले इनके शिकार मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोग होते हैं जो आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि राज्य भर में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें लोगों ने घोटाले किये हैं.
पाउली वडक्कन ने तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टकडा के रहने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति के हाल में कथित तौर पर आत्महत्या करने का जिक्र करते हुए कहा कि यह व्यक्ति ऑनलाइन रमी गेम के जाल में फंस गया और वह 21 लाख रुपये का कर्जदार हो गया. याचिका में कहा गया है कि कोहली, भाटिया और वर्गीज सहित मशहूर हस्तियों के समर्थन वाले ये मंच अपने दर्शकों को कथित झूठे वादों से आकर्षित करते हैं.
याचिका में कहा गया कि इस ऑनलाइन गेम में वास्तव में इस तरह की जीत की संभावना किसी के लिए भी कम है, इस प्रकार ऐसे गेम लोगों को मूर्ख बनाते हैं. याचिका में कानूनों को बनाकर ऐसे ऑनलाइन गैंबलिंग गेम पर रोक लगाने या नियमित करने का अनुरोध किया गया है जिन्हें मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य संचार उपकरणों सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके ऑनलाइन आयोजित किया जाता है
Posted By: Amlesh Nandan.