12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: कोरोना के कारण नहीं मिले मजदूर तो किसानों का खेती में अनोखा प्रयोग, ड्रोन की मदद से किया उर्वरकों का छिड़काव

कोरोना वायरस के कारण किसानों को फसल की कटाई और उसके देखभाल के लिए मजदूर नहीं मिल रहें हैं. पर केरल के किसानों ने इस मुसीबत से बचने के लिए एक अनोखा उपाय निकाला है.

पूरे देश में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का अपने घरों को लौटने के कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. कोरोना वायरस के कारण किसानों को फसल की कटाई और उसके देखभाल के लिए मजदूर नहीं मिल रहें हैं. कीड़ों से खराब होने वाली अपनी फसल का मुद्दा धरतीपुत्रों के लिए चिंता का सबब बन चुका है. पर केरल के किसानों ने इस मुसीबत से बचने के लिए एक अनोखा उपाय निकाला है.

केरल के कोट्टायम में किसान ड्रोन के जरिए खेतों में खाद का छिड़काव कर रहे हैं. कोविड-19 के प्रकोप की वजह से मजदूरों की कमी है जिस वजह से किसान इस तरह के डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते मजदूरों की संख्या कम होने से कुट्टनाड गांव के किसानों को काफी परेशानी हो रही थी, ऐसे में ‘कोट्टयम कुमारकम कृषि विंजन केंद्र’ ड्रोन की मदद से खेतों में माइक्रोन्यूट्रीएंट उर्वरकों का छिड़काव करवाने में किसानों की मदद कर रहा है.

Also Read: नगरोटा एंकाउंटर पर भारत के तेवर सख्त, पाकिस्तान को दो टूक, कहा- आतंकियों को समर्थन देना करें बंद

बता दें कि कोरोना के कारण मजदूरों की कमी से अन्न दाताओं को कीड़ों से खराब होने वाली अपनी फसल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पर वैज्ञानिकों ने एक ऐसा आविष्कार किया है कि किसानों के लिए किसी देवदूत से कम साबित नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक ड्रोन की मदद से खेत में कीड़ो की वजह से खराब हो रही फसल को चिन्हित करके केवल उसी जगह पेस्टीसाइड्स का छिड़काव करेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel