दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पर हुए बवाल के बाद केंद्र और एलजी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, 'बजट रोक कर केंद्र ने परम्परा तोड़ी है, ऐसा पिछले 75 सालों में नहीं हुआ.अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि, आपको बजट रोककर क्या मिला, आपने अडंगा क्यों लगाया?'
इस जन्म में मोदी नहीं जीत पायेंगे दिल्ली- केजरिवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, हमने केंद्र की आपत्तियों का जवाब दिया. यहां अधिकारीयों पर केंद्र का दबाव है. ये केंद्र का अहंकार है. यहां एलजी दिल्ली की चुनी हुई सरकार को झुकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा की मोहल्ला क्लिनिक बंद करके या बजट रोककर मोदी जी कभी दिल्ली नहीं जीत सकते, दिल्ली जितने के लिए आपको बड़ी लकीर खींचनी होगी, जनता का दिल जितना होगा.
इन्होने अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है- केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा हम यहां लड़ने नहीं आए हैं. अधिकारियों की गर्दन केंद्र सरकार और एलजी के हाथ में है. ऊपर से आदेश आया कि 3 दिन तक फाइल लेकर बैठे रहो. फ़ाइल बार बार मंत्री को फोन करने के बाद मिली. मैंने मंत्री कहा कि हमें लड़ना नहीं है. सेम बजट भेजा, लेकिन ईगो थी." केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार का बजट अप्रूव कर दिया गया है. कह रहे हैं कि कैपिटल से ज्यादा विज्ञापन पर बजट रखा गया, इन्हे ये भी नहीं पता कि 500 करोड़ ज्यादा होते हैं या 20 हजार करोड़, नीचे से ऊपर तक अनपढ़ बैठे हैं, इन्होने अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है.''