15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंझावला पीड़िता अंजलि के घर चोरी, LCD टीवी समेत और कई बहुमूल्य सामान गायब, दोस्त निधि पर शक

कंझावला पीड़िता अंजलि के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.अंजलि के परिवार की माने तो चोरों ने घर से LCD टीवी और बर्तनों की चोरी की है. चोरों ने घर में घुसने के लिए पहले ताला तोड़ा उसके बाद बहुमूल्य सामानों की चोरी की.

Kanjhawala Theft: कंझावला केस के बारे में हम सभी जानते हैं. इस घटना ने पूरे देश को बुरी तरह से हिला के रख दिया है. इस केस से जुड़े आये दिन नये खुलासे होते रहे हैं. अंजलि का परिवार अभी पूरी तरह से उसकी मौत के सदमे से बाहर भी नहीं निकला है और इतने में ही उसके परिवार के ऊपर एक और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें अंजलि के घर पर हाल ही में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब उसका पूरा परिवार उसके मामा के घर गया हुआ था और घर पर ताला लगा हुआ था. परिवार की अगर माने तो चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा फिर अंदर घुसकर LCD टीवी समेत कई और बहुमूल्य वस्तुओं की चोरी की. बता दें अंजलि रोहिणी इलाके की रहने वाली थी और परिवार के प्राथमिकी के बाद इस समय पुलिस मामले को वेरीफाई कर रही है.

अंजलि सिंह के परिवार ने लगाया आरोप

कंझावला कांड की पीड़िता अंजलि सिंह के परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वे लोग घर से बाहर थे, उसी दौरान यहां करण विहार स्थित उनके घर से अन्य चीजों के अलावा एक LED टीवी की चोरी कर ली गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिवार के सदस्यों को आज सुबह उनके पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी दी. सिंह की मौत के बाद से परिवार के लोग एक रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि दुर्घटना के समय सिंह की स्कूटी पर पीछे बैठी निधि और मामले के आरोपी इस घटना के पीछे हो सकते हैं.

अमन विहार थाने में दर्ज की चोरी की शिकायत

सिंह के परिवार ने सुबह 8:30 बजे अमन विहार थाने में चोरी की शिकायत की. पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला. दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, एक एलईडी टीवी, कुछ कपड़े और बर्तन चोरी हुए हैं. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि वह परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है और सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel