Kal Ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 19 अगस्त को कोकण (मुंबई समेत), गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 7 दिनों तक, जबकि मराठवाड़ा में अगले 2 दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. 22 अगस्त तक इस क्षेत्र में तेज हवाएँ (40–50 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं. साथ ही, अगले 7 दिनों तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.
आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के अलावा यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है. खासकर 20 अगस्त को तटीय कर्नाटक में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर बारिश होगी. विदर्भ में 20 अगस्त को बारिश की संभावना है. ओडिशा में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 22 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है. गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 से 24 अगस्त तक बारिश होगी. बिहार में 20 से 24 अगस्त तक बारिश की संभावना है और 22 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश में 21 से 24 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है. अगले 5 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी, साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.
उत्तराखंड और राजस्थान के अलावा इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अगले 7 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 से 24 अगस्त तक बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 21 और 22 अगस्त को बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Delhi Flood : दिल्ली में आएगी बाढ़? यमुना ने बढ़ा दी टेंशन, डर के साए में लोग
झारखंड के भारी बारिश का अलर्ट जारी
झारखंड के 11 जिलों में 21 अगस्त से भारी बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. आईएमडी के अनुसार हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा कि राज्य के पूर्वोत्तर और मध्य हिस्सों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है, जो कुछ जगहों पर 23 अगस्त तक जारी रह सकती है.
राजस्थान में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में नया मानसून सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.

