11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janta Curfew : ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान क्या बीच में ही रोक दी जाएंगी ट्रेनें ? जानें इसका जवाब

janta curfew: जमीन से लेकर आसमान तक जनता कर्फ्यू का असर नजर आ रहा है. रविवार के दिन 3700 ट्रेनें और 1000 उड़ानें रद्द की गयी है. 'जनता कर्फ्यू' के दौरान क्या बीच में ही रोक दी जाएंगी ट्रेनें ? जानें क्या है इसका जवाब

janta curfew: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के आह्वान पर 14 घंटे के जनता कर्फ्यू(Janta Curfew) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसे सफल बनाने में देश का हर नागरिक लगा हुआ है. एक तरफ रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द (trains to be cancelled )करने की घोषणा की, तो दूसरी तरफ देश की दो विमानन कंपनियों, इंडिगो और गोएयर ने करीब 1 हजार उड़ानें कैंसल(flights canceled ) करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से जंग जारी है. शुक्रवार को भारत में एक दिन में सबसे अधिक 50 नये मामले सामने आये. इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 223 पहुंच गयी है. इन संक्रमितों के संपर्क में आये 6700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.

क्या रास्ते में रोक दी जाएगी ट्रेन ?

जनता कर्फ्यू के दिन लोगों में ट्रेनों के संचालन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. सभी के मन में सवाल है कि जो ट्रेनें चल रही होंगी उन्हें 22 मार्च को बीच में ही रोकने का काम किया जाएगा क्या ? तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी ट्रेन रास्ते में नहीं रोकी जाएगी. भारतीय रेलवे 21 मार्च की रात 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे तक अपने उदगम स्टेशन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद रखेगी. जैसे 21 मार्च की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जो ट्रेन रवाना हो चुकी है वह पहले की तरह ही चलती रहेगी. मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का 22 मार्च की सुबह 4 बजे से 22 मार्च की रात 10 बजे तक उदगम स्थान से ही परिचालन बंद किया जाएगा.

मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. वायरस को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र , पुणे, नागपुर व पिंपरी-चिंचवाड़ में 31 मार्च तक सभी कार्यस्थल बंद करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस दौरान अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी. दिल्ली में भी सभी मॉल बंद करने की घोषणा की गयी है. सभी गैर जरूरी सेवाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है.

3700 ट्रेनें रद्द

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाने के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान का अनुपालन करें. इस दौरान कोई भी यात्री रेलगाड़ी शनिवार आधी रात से रविवार रात 10 बजे तक अपने प्रस्थान स्थल से रवाना नहीं होगी, जबकि उपनगरीय सेवाएं जनता कर्फ्यू के दौरान न्यूनतम रहेंगी. इस दौरान करीब 3700 ट्रेनें अपने प्रस्थान स्थल से रवाना नहीं होंगी.

20 संक्रमित मरीज हुए ठीक

प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के आह्वान पर कई संगठनों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का फैसला किया है. राहत की बात है कि देश में अब तक 20 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, राजस्थान में 69 साल के इटली निवासी एंड्री कार्ली की शुक्रवार को मौत हो गयी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे हृदयाघात का मामला माना है. दूसरी तरफ यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों के व्यक्तित्त्व परीक्षण (साक्षात्कार) को स्थगित कर दिया. आदेश में कहा गया है कि 23 मार्च, 2020 से 3 अप्रैल, 2020 तक निर्धारित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों के व्यक्तित्व परीक्षण को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel