27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jammu Kashmir: आतंकवादी बनने जा रहे 5 युवकों को पुलिस ने पकड़ा, पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने की थी तैयारी

Jammu Kashmir: श्रीनगर पुलिस ने लश्कर के शिविरों में जाकर हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे पांच युवकों को पकड़ा है.

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नई साजिश का खुलासा हुआ है. दरअसल, श्रीनगर पुलिस ने लश्कर के शिविरों में जाकर हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे पांच युवकों को पकड़ा है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में श्रीनगर पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है.

प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की बना रहे थे योजना

रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर पुलिस ने आतंकी गुटों में शामिल होने से पांच युवकों को बचाया है. बताया गया है कि पांचों युवक लश्कर के शिविरों में हथियारों के प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाने की योजना बना रहे थे. यूएलपी अधिनियम की धारा 13, 18, 18बी भर्ती करने वालों के खिलाफ भी पूरी साजिश के बारे में लागू किया गया. बता दें कि पाकिस्तान का भारत के खिलाफ साजिश हमेशा जारी रहता है. इनमें सबसे बड़ी कोशिश कश्मीर के हालात को बिगाड़ने की होती है. पाकिस्तान की जमीन पर बैठे विभिन्न आतंकी संगठनों के आकाओं की लड़कों को ट्रेनिंग देकर कश्मीर के जरिए भारत में भेज अशांति फैलाने की साजिश रहती है.


जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी आतंकवादियों के सॉफ्ट टारगेट

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे पुलिसकर्मी उनके सॉफ्ट टारगेट बन रहे हैं. पुलिसकर्मियों को भीड़-भाड़ वाले बाजार में खरीदारी करते या अपने बच्चों को स्कूल छोड़ते हुए देखा जा सकता है. उनकी ऐसी जरूरतों ने उन्हें आतंकवादियों का सॉफ्ट टारगेट बना दिया है. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अभी तक आतंकवादियों ने प्रदेश के 11 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. वहीं, इस साल सेना के छह कर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के पांच जवानों की भी मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अभी तक आतंकवादियों ने कुल 22 सुरक्षाकर्मियों की जान ली है. पिछले साल घाटी में कुल 42 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी, जिनमें से 21 जम्मू-कश्मीर पुलिस के कर्मी थे.

Also Read: IT Raid: दिल्ली-मुंबई में आयकर विभाग का कारोबारी समूह पर छापा, विदेशों में अघोषित संपत्ति और धन का खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें