11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pulwama Encounter : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, एक सिविलियन के पैर में लगी गोली

Jammu & Kashmir, Two unidentified terrorists killed, encounter with security forces, Tiken area of Pulwama. Operations still underway जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा के टिकन इलाके (Tiken area of Pulwama) में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुबह से जारी मुठभेड़ (encounter with security forces) में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया है. गोलीबारी में एक सिविलियन के पैर में भी गोली लगी है.

जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा के टिकन इलाके (Tiken area of Pulwama) में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुबह से जारी मुठभेड़ (encounter with security forces) में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया है. गोलीबारी में एक सिविलियन के पैर में भी गोली लगी है.

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया, पुलवामा मुठभेड़ में अल-बद्र संगठन के सभी तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए. टिकन गांव में सेना, पुलिस और CRPF की सर्च के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें एक सिविलियन के पैर में गोली लग गई, उसकी हालत ठीक है. मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए.

सुरक्षाबलों को टिकेन इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गये.

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर नगरोटा टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे जैश ए मोहम्मद के 4 आंतकियों को मार गिराया था. दरअसल सुरक्षाबल टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, उसी दौरान वाहन पर सवार आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षा बलांे ने सभी 4 आतंकवादियों को मार गिराया.

मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से हथियार बदामद किये. मारे गये सभी चारो आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद सा था. बताया रहा है कि उन्होंने पुराने तरीकों का इस्तेमाल किया और हाल ही में भारतीय सीमा में घुसपैठ किया होगा. मुठभेड़ के कुछ दिन बाद भारत सीमा पर कुछ सुरंग मिले थे. जिसके आधार पर यह अनुमान लगाया गया था कि आतंकवादी इसी रास्ते भारतीय सीमा पर घुसे थे. आतंवादियों ने भारत में बड़ी आतंकी घटनाा को अंजाम देने की कोशिश में थे. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना के अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी की थी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें