31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indore: प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली 20 छात्राएं विषैले भोजन से बीमार, मैनेजमेंट ने दी सफाई

सेज युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मनीष चौधरी ने बताया कि- संस्थान के छात्रावास में रहने वाली करीब 20 छात्राओं ने कल देर रात उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत की. इनमें से आठ छात्राओं की हालत ठीक है. जबकि, 10-12 छात्राएं राऊ क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

इंदौर के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से कल देर रात फूड पोइजनिंग की खबर आयी है. यहां विषैला भोजन करने की वजह से करीबन 20 छात्राएं बीमार पड़ गयी है. बीमार पड़ने के बाद छात्राओं ने जहां हॉस्टल के डाइनिंग रूम में बने भोजन को दोषी ठहराया वहीं, दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल के डाइनिंग रूम में बने भोजन के विषैला होने से भी इनकार कर दिया है. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने बताया कि हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने बाहर भोजन किया था जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी है.

छात्राओं ने की उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत

रिपोर्ट्स की माने तो प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली करीब 20 छात्राओं की तबीयत कल देर रात कथित फूड पोइजनिंग के चलते बिगड़ गई है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी. सेज युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मनीष चौधरी ने बताया कि- संस्थान के छात्रावास में रहने वाली करीब 20 छात्राओं ने कल देर रात उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत की. केवल यहीं नहीं उन्होंने यह भी बताया कि- इनमें से 8 छात्राओं की हालत ठीक है, जबकि 10-12 छात्राएं राऊ क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

Also Read: समलैंगिक विवाह का केन्द्र ने फिर किया विरोध,
सुप्रीट कोर्ट से की याचिका खारिज करने की मांग

हॉस्टल परिसर के बाहर खाया नॉन-वेज खाना

इसी बीच, अस्पताल में भर्ती छात्राओं के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें एक छात्रा कहती सुनाई पड़ रही है कि छात्राओं ने हॉस्टल के डाइनिंग रूम में कल देर शाम खाना खाया था. उधर, युनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने हॉस्टल के डाइनिंग रूम में बने खाने के विषैला होने से इनकार किया. युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मनीष चौधरी ने कहा- हमारे हॉस्टल की कई छात्राएं दिन में शहर गई थीं और हो सकता है कि वे बाहर से कुछ खाकर लौटी हों. हमें यह भी पता चला है कि इनमें से कुछ छात्राओं ने हॉस्टल परिसर से बाहर पकाया गया नॉन वेज भोजन किया था. चौधरी ने आगे बताया कि- हमारे हॉस्टल में करीब 290 छात्र-छात्राएं हैं, लेकिन डाइनिंग रूम में खाना खाने वाले अन्य विद्यार्थियों की तबीयत एकदम ठीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें