12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : क्या फिर लागू होगा लॉकडाउन ? कोरोना के मामले 3 लाख के पार, जानें ये 10 बड़ी बातें

COVID-19 : देश में अनलॉक 1 (unlock 1) की घोषणा के बाद दिन प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण (Coronavirus in India) बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को भारत में एक दिन में कोविड 19 के सर्वाधिक 11,458 नए मामले सामने आये हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3 लाख के पार हो चुकी है. भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,08,993 है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 386 मौतें हुईं हैं. संक्रमण से देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र (Coronavirus in maharashtra)) है. राज्यों में इसके बाद तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर दिल्ली (Coronavirus in delhi) का नाम शामिल है. कोरोना वायरस से दुनिया )Coronavirus in world) में सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों में भारत चौथे नंबर पर पहुंच चुका है. जबकि अब तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन किसी देश के पास नहीं है. इन दस प्वाइंट में आप भी समझ लें कोरोना से जुड़ी दस बड़ी बातें...

देश में अनलॉक 1 की घोषणा के बाद दिन प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को भारत में एक दिन में कोविड 19 के सर्वाधिक 11,458 नए मामले सामने आये हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3 लाख के पार हो चुकी है. भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,08,993 है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 386 मौतें हुईं हैं. संक्रमण से देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. राज्यों में इसके बाद तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर दिल्ली का नाम शामिल है. कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों में भारत चौथे नंबर पर पहुंच चुका है. जबकि अब तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन किसी देश के पास नहीं है. इन दस प्वाइंट में आप भी समझ लें कोरोना से जुड़ी दस बड़ी बातें…

1. कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से भारत में पहली बार एक दिन में संक्रमण के 11,000 से अधिक नए मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. देशभर में संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया. पिछले दस दिन की बात करें तो एक लाख मामले सामने आये हैं.

2. केंद्र सरकार ने राज्यों से कोविड-19 के नये केंद्रों पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए राज्य सरकारों से कहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से देश के धीरे-धीरे बाहर आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को संवाद करेंगे.

3. राष्ट्रीय राजधानी में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार को सामने आए. इस नये आंकड़े ने राजधानी की टेंशन बढ़ा दी है. दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई.

4. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,01,141 हो गयी है. अकेले मुंबई शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 55 हजार 451 है और 2044 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: सोशल डिस्टेंसिंग से ज्यादा जरूरी है मास्क पहनना, हजारों Coronavirus के मामले इसी से बचे, स्टडी का दावा

5. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुना होने में लगने वाला समय बढ़कर अब 17.4 हो चुका है. कुछ हफ्ते पहले यह 15.4 दिन था. आपको बता दें कि लॉकडाउन लागू किए जाने के वक्त, 25 मार्च को कोविड-19 मामलों के दोगुना होने में लगने वाला समय 3.4 दिन था.

6. दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के बगल में शव रखे होने की खबर पर सुप्रीम कोर्ट सख्‍त नजर आया. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया और सख्त लहजे में कहा कि यह सरकारी अस्पतालों की दयनीय हालत को दर्शा रहे हैं. कोर्ट ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात के मुख्य सचिवों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यही नहीं कोर्ट ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की देखभाल का प्रबंध फौरन दुरुस्त किया जाना चाहिए.

7. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच चिकित्सकों के एक संघ ने दिल्ली में नगर निगम के दो अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों को अपना समर्थन दिया है और तीन महीने से लंबित वेतन के भुगतान की उनकी “उचित मांगों” को एक हफ्ते के भीतर पूरा नहीं किए जाने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है. नगरपालिका चिकित्सक संघ (एमसीडीए) ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी पत्र लिखकर उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

8. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली और महाराष्‍ट्र की सरकार ने कहा है कि वो लॉकडाउन को फिर से लागू नहीं करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया में यह अफवाह उड़ी थी कि पूरे देश में फिर से 15 जून से लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा.

9. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘‘अनलॉक-1” के दौरान कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर शुक्रवार को ‘‘कोविड-उचित आचरण” की तस्वीरों वाले दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ये दिशा-निर्देश रेस्टोरेंट, होटल, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल और कार्यालयों के लिए जारी किए गए हैं तथा इन परिसरों में केवल बिना लक्षण वाले लोगों को और एक बार में सीमित संख्या में आगंतुकों को प्रवेश देने जैसी एहतियातों पर जोर दिया गया है.

10. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबा पर है. हालांकि सूबे के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य में सख्त लॉकडाउन लागू करने की योजना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसे संदेश देखे हैं जो मेरे नाम से व्हाट्सएप पर फैलाए जा रहे हैं. हमने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

Posted By: Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें