26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Navy ने फिर किया कमाल, 11 ईरानी समेत आठ पाकिस्तानी बंधकों को समुद्री लुटेरों से बचाया

सोमालिया के पूर्वी तट के पास एक ईरानी बोट को भारतीय नौसेना ने समुद्र लुटेरों से छुड़ा लिया है. नौसेना ने बोट में सवार ईरानी और पाकिस्तानी नागरिकों को भी डाकुओं की कैद से छुड़ा लिया है.

भारतीय नौसेना ने सोमालिया के पूर्व के पास समुद्री डकैती के प्रयास को विफल कर दिया है. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना ने ईरानी और पाकिस्तानी नागरिकों को भी कैद से छुड़ा लिया है. बता दें, भारतीय नौसेना के जंगी जहाज आईएनएस शारदा को दो दिन पहले यानी 31 जनवरी को सूचना मिली थी कि सोमालिया के पूर्वी तट के पास एक ईरानी बोट पर समुद्र लुटेरों ने हमला किया है. इंडियन नेवी की ओर से इसके बाद तत्काल प्रभाव से खोजबीन शुरू कर दी गई. जल्द ही नेवी ने बोट को ट्रैक कर लिया. इसके बाद जंगी जहाज आईएनएस शारदा ने कार्रवाई करते हुए बंधन बने लोगों को छुड़ा लिया.

समुद्री लुटेरों के खिलाफ भारत का अभियान जारी
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक बंधन बने लोगों में 11 ईरानी और आठ पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. गौरतलब है कि सोमालिया के आसपास के इलाकों में भारतीय नौसेना का समुद्री डाकुओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. ताजा मामले में नौसेना ने अपहरण के 36 घंटों के अंदर दो बड़े बचाव अभियान चलाए और 17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी नागरिकों सहित दो अपहृत मछली पकड़ने वाले जहाजों और चालक दल के सदस्यों को लुटेरों के चंगुल से छुड़ाया.

भारतीय नौसेना की इकाइयां होंगी तैनात

अदन की खाड़ी और सोमालिया के पूर्वी तट में तैनात की जा रहीं भारतीय नौसेना की इकाइयां
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने आज यानी शुक्रवार को कहा कि क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को देखते हुए मालवाहक जहाजों के संरक्षण के लिए भारतीय नौसेना की इकाइयों को जिबूती, अदन की खाड़ी, सोमालिया के पूर्वी तट के साथ ही उत्तर और मध्य अरब सागर में तैनात किया जा रहा है. रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि कि नौसेना ने अदन की खाड़ी और अफ्रीका के पूर्वी तटीय क्षेत्र में जलदस्यु रोधी गश्ती के लिए 2008 से अपनी इकाइयों को तैनात किया था और कुल 3,440 जहाजों और 25 हजार से अधिक नाविकों को सुरक्षा प्रदान की गई.

हूती उग्रवादियों की ओर से हो रहे हमले

बता दें, लाल सागर में नवंबर महीने से ईरान समर्थित हूती उग्रवादियों की ओर से कई  मालवाहक जहाजों पर हमलों को लेकर वैश्विक चिंताएं बढ़ रही हैं. माना जाता है कि गाजा में इजराइल के सैन्य हमलों के जवाब में मालवाहक जहाजों पर हमले किए जा रहे हैं. वहीं, भारतीय नौसेना ने पिछले कुछ सप्ताह के दौरान अरब सागर में अनेक मालवाहक पोतों पर हमलों के बाद उन्हें सहायता प्रदान की है. भट्ट ने कहा कि नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय और क्षेत्र से परे नौसेनाओं तथा समुद्री बलों के साथ सक्रियता से काम कर रही है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे हम, Bharat Mobility Global Expo 2024 में बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें