11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन से झड़प के एक साल पूरे होने पर भारतीय सेना ने जारी किया 4.59 मिनट का वीडियो, वो हैं गलवान के वीर…

Galwan Ke Veer देश की रक्षा करते हुए लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों को सलाम करते हुए भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है. बीते वर्ष 15 जून को गलवान घाटी में देश के लिए बीस भारतीय सपूत शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों की पहली बरसी पर भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में चीनी सेना से लड़कर शहीद होने वाले सभी भारतीय सैनिकों को दिखाया गया है. यह वीडियो 4.59 मिनट का है. वो हैं गलवान के वीर... बोल वाले इस वीडियो में सेना की बहादुरी के दृश्यों को फिल्माया गया है.

Galwan Ke Veer देश की रक्षा करते हुए लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों को सलाम करते हुए भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है. बीते वर्ष 15 जून को गलवान घाटी में देश के लिए बीस भारतीय सपूत शहीद हो गए थे. वहीं, चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे. देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों की पहली बरसी पर भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में चीनी सेना से लड़कर शहीद होने वाले सभी भारतीय सैनिकों को दिखाया गया है. यह वीडियो 4.59 मिनट का है. वो हैं गलवान के वीर… बोल वाले इस वीडियो में सेना की बहादुरी के दृश्यों को फिल्माया गया है.

सेना की ओर से गलवान के वीर नाम से जारी इस वीडियो में भारतीय जवानों के पराक्रम को दर्शाया गया है. मशहूर गायक हरिहरन ने इस वीडियो में अपनी आवाज दी है. 4 मिनट और 59 सेकेंड के इस वीडियो में भारतीय सेना के परमवीरों का जिक्र है. वीडियो में बॉर्डर पर दुर्गम परिस्थितियों का सामना करते सेना के जवान, तमाम आधुनिक हथियार और भारतीय जवानों के शौर्य और पराक्रम को दिखाया गया है. गाने में बर्फ की मोटी सफेद चादर में शून्य से बहुत कम तापमान पर तैनात जवान किस परिस्थिति में दुश्मनों का सामना करते हैं और देश की रक्षा करते हैं, इन सबकी झलक दिखाई गई है. गाने के अंत में गलवान में शहीद हुए जवानों के नाम और उनकी तस्वीरें भी दिखाई गयी हैं.

गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भीषण सैन्य झड़प के एक साल पूरे होने पर पूरे देश में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. चीन ने जबरदस्ती भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद भारतीय सैनिकों पर हमला किया था. भारतीय सेना ने गलवान में चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया था और यही कारण है कि चीनी सेना को यहां भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

भारतीय सेना ने पिछले एक साल में लद्दाख में चीन के साथ किसी भी संभावित लड़ाई का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने पर ध्यान केंद्रित किया है. भारत ने सैन्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाया है और जवानों की तैनाती बढ़ा दी है. साथ ही भारत ने तेजी से सुरक्षाबल जुटाने के लिए कनेक्टिविटी में सुधार के लिए बेहतर सड़कों के निर्माण कार्य पर भी जोर दिया है.

Also Read: यूपी में 21 जून से कोरोना कर्फ्यू ढील, इन शर्तों के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel