17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Vs Australia: टीम इंडिया 36 रनों पर हुई ढेर तो सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़, सहवाग समेत कई दिग्गजों ने भी किया ट्रोल

India Vs Australia : एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत का बुरा हाल है. शनिवार को दूसरी पारी में 9/1 से आगे खेलना शुरू की इंडियन टीम (Team India) मात्र 36 रन पर धराशाही हो गयी. इस प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़ आ गयी है.

India Vs Australia : एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत का बुरा हाल है. शनिवार को दूसरी पारी में 9/1 से आगे खेलना शुरू की इंडियन टीम (Team India) मात्र 36 रन पर धराशाही हो गयी. आज 27 रन और जोड़ने के बाद भारत के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. एक तरफ टीम इंडिया का मैदान पर बुरा हाल है तो दूसरी तरफ मैन इन ब्लू के इस प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़ आ गयी है.

ऑस्ट्रेलिया ने अपने शानदार गेंदबाजी के बदौलत भारत के 9 बल्लेबाजों को मात्र 36 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस पर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया.


Also Read: India Vs Australia 1st Test Cricket Score LIVE: विराट की सेना ने हथियार डाले, टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर ढेर, भारत का सबसे शर्मनाक स्कोर

वही भारत के धाकड़ बल्लेबाज विरेन्द्रर सहवाग ने लिखा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि सरेन्डर करने आये हैं, साथ ही में उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की रनों को भी लिखा. बता दें कि आज शुरू हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड ने अपने गेंदबाजी से कहर बरपाया. वो दोनों एक-एक करके भारतीय बल्लेबाजों को डगआउट में वापस भेजते रहे. हेज़लवुड ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel