12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार संबंध होगा बेहतर ? जानें कैसे

India Pakistan Relation : नयी दिल्ली के 2019 में जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया था. जानें अब क्या है दोनों देश की स्थिति

India Pakistan Relation : भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध कभी भी बंद नहीं किये. यह बात पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त सुरेश कुमार ने कही है. उन्होंने कहा है कि भारत व्यापारिक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है. समाचार पत्र डॉन की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त सुरेश कुमार ने शुक्रवार को लाहौर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एलसीसीआई) के एक कार्यक्रम में उक्त बातें कही.

पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त सुरेश कुमार ने कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहता है, क्योंकि हम अपना भूगोल नहीं बदल सकते. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंधों की ओर बढ़ना चाहते हैं. हमने पाकिस्तान के साथ व्यापार भी नहीं रोका. पाकिस्तान ने ही ऐसा किया था. कुमार ने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि हम अपनी समस्याओं और स्थितियों को कैसे बदल सकते हैं.

पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को कर दिया था निलंबित

आपको बता दें कि नयी दिल्ली के 2019 में जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया था. साथ ही इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है, और इस बात पर जोर देता है कि इस तरह के जुड़ाव के लिए आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है. पाकिस्तान के साथ भारत का व्यापार 2020-21 में 32.92 करोड़ अमेरिकी डॉलर और 2019-20 में 83.05 करोड़ अमेरिकी डॉलर का था.

Also Read: पाकिस्तान में बिगड़े हालात, इमरान खान के घर पर पुलिस का कब्जा, चला बुलडोजर
भारत सरकार जारी कर रही है पाकिस्तानियों को चिकित्सा और खेल वीजा

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय दूतावास द्वारा पाकिस्तानियों को जारी किये जाने वाले वीजा की संख्या में कमी आयी थी, लेकिन अब यह संख्या अब बढ़ गयी है. कुमार ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तानियों को चिकित्सा और खेल वीजा जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि आज कूटनीति पर्यटन, व्यापार और प्रौद्योगिकी से प्रभावित हो रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आयात ”हमेशा गलत नहीं होते हैं और इसके फायदे भी होते हैं. गौरतलब है कि भारत इस समय चीन के साथ 120 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार कर रहा है, जिसमें व्यापार संतुलन चीन की ओर है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel