27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

India-China Border पर अब स्थिति सामान्य, आपातकालीन नियंत्रण के हालात खत्म

India-China Border: भारतीय और चीनी सैनिक गत 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LC) के पास भिड़ गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आई थीं.

India-China Border Conflict: चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर पहले के आपातकालीन नियंत्रण की स्थिति अतीत की बात हो गयी है और कुल मिलाकर फिलहाल यह स्थिर है. भारत में चीनी दूतावास के डिप्टी कॉमर्स दूत चेन जियानजुन ने कल शाम शाम पत्रकारों से कहा कि दो एशियाई दिग्गज कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से सम्पर्क बनाए हुए हैं और सीमा की स्थिति को सामान्य प्रबंधन और नियंत्रण में बदलने को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा- मौजूदा सीमा स्थिति समग्र रूप से स्थिर है.

भारत और चीन के बीच संबंधों में काफी गिरावट

भारतीय और चीनी सैनिक गत 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LC) के पास भिड़ गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आई थीं. पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच सीमा गतिरोध के मध्य संवेदनशील सेक्टर के यांग्त्से के पास झड़प हुई. जून 2020 में गालवान घाटी में भयंकर संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच संबंधों में काफी गिरावट आई थी, जिसने दशकों में दोनों पड़ोसी देशों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष का सामना किया था.

Also Read: ‘मुझे मारने के लिए दी गयी सुपारी’, पीएम मोदी बोले- हर भारतीय मेरा सुरक्षा कवच
चीन-भारत संबंधों पर किया विचार और निभाया

चेन जियानजुन ने कहा- चीनी पक्ष ने हमेशा रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से चीन-भारत संबंधों पर विचार किया है और इसे निभाया है. हालांकि, रिश्ते में कुछ कठिनाइयां आती हैं, लेकिन चीन की स्थिति कभी भी डगमगाने वाली नहीं है और हम इसे स्वस्थ और स्थिर विकास के रास्ते पर वापस ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देश अपनी प्राचीन सभ्यताओं से ताकत हासिल कर सकते हैं और दुनिया के साथ प्राच्य ज्ञान साझा कर सकते हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखा जा सके.

भारत की सफलता में चीन का भरपूर समर्थन

चेन जियानजुन ने कहा- परिवर्तन और अराजकता से जुड़ी इस दुनिया में, चीन और भारत विकासशील देशों के अधिक संस्थागत अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर सकते हैं. दोनों देशों का मिलकर काम करना एशिया के भविष्य और उससे आगे की चीजों को प्रभावित करेंगे. जियानजुन ने कहा कि G20 और शंघाई सहयोग संगठन (SEO) के अध्यक्ष के तौर पर भारत की सफलता में चीन का भरपूर समर्थन है. उन्होंने कहा- हम मानते हैं कि चीन और भारत पड़ोसी देशों के लिए शांति और एक साथ विकास का रास्ता खोज सकते हैं, ताकि ‘एशियाई सदी’ को साकार किया जा सके.

Also Read: Navjot Sidhu: 10 महीने बाद जेल से बाहर आये नवजोत सिंह सिद्धू, राहुल गांधी को बताया क्रांति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें