10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में और महंगा हो जायेगा घर बनाना, पढ़ें कितनी बढ़ेगी कीमत

अपना घर बनाने का सपना सबसे बड़े सपनों में एक होता है. नये साल में अब आपके इस सपने की कीमत और बढ़ गयी है. घर बनाना अब और महंगा हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से इस क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है. home building cost increase per year

अपना घर बनाने का सपना सबसे बड़े सपनों में एक होता है. नये साल में अब आपके इस सपने की कीमत और बढ़ गयी है. घर बनाना अब और महंगा हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से इस क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है.

अगर आप घर पहले बनाते तो आपको थोड़ी राहत मिलती लेकिन अगर आप अब घर बनाने की योजना बना रहे हैं तो ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहें. कोरोना संक्रमण में मजदूरों की भी कमी है. ऐसे समय में जो मजदूर बचे हैं वो भी आपसे ज्यादा पैसे की मांग करेंगे. इस समय कई चीजों की कीमत में इजाफा हुआ है.

Also Read: खत्म हो जायेंगे टोल प्लाजा, सरकार ने लिया बड़ा फैसला !

कोरोना महामारी की वजह से मजदूरी में 15- 20 फीसद का इजाफा देखा जा रहा है अगर आंकड़ों को और विस्तार से समझें तो पायेंगे इस क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ लोग काम करते हैं. मानव संसाधन प्रबंधन फर्म बेटरप्‍लेस के अनुमान को मानें तो कोरोना महामारी के पहले 450-500 रुपये से बढ़कर 550-600 रुपये प्रति दिन हो गई है. वहीं, मजदूरों की उपलब्‍धता 70-75 फीसदी घटी है.

ज्यादातर मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव की तरफ चले गये हैं. ऐसे में अभी उनके शहर वापस लौटने और दोबारा काम पर लौटने में समय लगेगा. कोरोना महामारी की वजह से अभी भी शहर पूरी तरह नहीं उबर पाये है. मजदूरों की कमी की वजह से इस क्षेत्र में काम करने वालों ने अपनी मजदूरी बढ़ा ली है.

Also Read: नये साल में बदल रही है ये जरूरी सुविधाएं पढ़ें, बैकिंग, जीएसटी सहित कई बड़े बदलाव

जो मजदूर शहरों में बचे भी है, तो उनमें से ज्यादातर लोग रियल एस्टेट कंपनी और हाईवे के निर्माण में लगे हुए है. यहां मजदूरों को लंबे समय केलिए काम मिलता है तो इन क्षेत्रों में वह काम करना ज्यादा पसंद करते हैं. कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम मजदूरों को मिलता है. यह असंगठित क्षेत्र है यहां ठेका में काम होता है तो गांव से कई मजदूर अपने साथ दूसरे लोगों को इस तरह के काम के लिए ले आते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel