19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, शिमला में भूस्खलन, सोलन में बादल फटा, 16 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. शिमला में भूस्खलन की दो घटनाएं हुई जिसमें 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. इधर,सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है. जानें ताजा अपडेट

हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव जारी है. प्रदेश में सोमवार को सोलन में बादल फटने और शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी. उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अभी बचाव अभियान जारी है. पहले खबर आयी थी कि हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है. SP शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि भूस्खलन में एक मंदिर ढह गया. इससे आसपास की इमारतों को भी खतरा है. कई लोग फंसे हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश

इधर, हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी है. पुलिस ने सोमवार को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार रात को बादल फटने से दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचाया गया है.

Also Read: हिमाचल प्रदेश में बादल फटा : पांच की मौत, स्कूल-काॅलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गयी है. इसके अलावा भूस्खलन के कारण शिमला के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं. भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बारिश से प्रभावित शिमला के समर हिल क्षेत्र में भूस्खलन स्थल पर स्थिति का निरीक्षण किया. शिमला में भूस्खलन और राज्य में भारी बारिश से हुई तबाही पर सीएम सुक्खू ने कहा कि 20-25 लोग यहां (समर हिल, शिमला) मलबे में फंसे हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. मैं लोगों से घर के अंदर रहने, नदियों और भूस्खलन-संभावित क्षेत्रों के पास न जाने की अपील करूंगा. बहाली का काम बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा.

मंडी जिले में 12-15 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि यहां मलबे के नीचे से कुछ शव निकाले गए हैं, 10-15 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. लोगों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. खराब मौसम के कारण मंडी जिले में 12-15 लोगों की मौत हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें