8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर, बारिश मचाएगी तांडव

Heavy Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनते ही मानसून का जोर फिर लौटेगा. इससे पूरे देश में तेज बारिश होगी और मानसून की सक्रियता बढ़ेगी. जानें स्काइमेट वेदर ने क्या दी जानकारी.

Heavy Rain Alert : पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. बारिश रुकने जैसी स्थिति बन गई है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर, पश्चिम, मध्य और कुछ दक्षिणी इलाकों में फिलहाल मानसून थम सा गया है. यह मौसम का सामान्य चक्र है, इसलिए अभी चिंता की बात नहीं है. परेशानी तभी होगी, अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रही, लेकिन फिलहाल ऐसा लग नहीं रहा.

अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनेगा

अगले हफ्ते की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे पहले 12 अगस्त को चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है, जो 13 अगस्त तक और मजबूत होकर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा. 14 अगस्त को यह कम दबाव में बदल सकता है. मौसम की स्थितियां इसे समुद्र में और ताकतवर बना सकती हैं, जिससे यह अवदाब (डिप्रेशन) बनकर आगे बढ़ सकता है और बारिश ला सकता है.

पूर्वी भारत में पहले बढ़ेगी बारिश, फिर देशभर में फैलाव

इस सिस्टम के बनने से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश बढ़ेगी. जब यह मॉनसून ट्रफ से जुड़ेगा, तब इसका असर बढ़ेगा. तब छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कोंकण व गोवा में भारी मानसून बारिश फिर से शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Mausam : 9 अगस्त को होगी भारी बारिश, रक्षा बंधन के दिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल

राजस्थान और गुजरात में होगी तेज बारिश

अगस्त के तीसरे हफ्ते में बारिश का तेज दौर राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों तक पहुंच सकता है. इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert: 8,9,10,11,12,13,14 अगस्त भयंकर बारिश, रफ्तार में आया मानसून, इन राज्यों में हाई अलर्ट

अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होगी

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान में अगले 4-5 दिनों में हल्की बारिश होगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel