20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras Gangrape Latest Updates : हाथरस गैंगरेप पर प्रियंका गांधी का जोरदार हमला, सीएम योगी का मांगा इस्तीफा, मायावती बोलीं- सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले

Uttar Pradesh के Hathras जिले में Gangrape की शिकार लड़की की मौत हो गयी. पीड़िता का up police ने आधी रात को अंतिम संस्कार (last rites, villagers protest ) कर दिया. मामले को लेकर congress हमलावर हो गई है. घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता rahul gandhi और priyanka gandhi ने ट्वीट किया है. priyanka attack cm yogi

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बर्बर गैंगरेप (Hathras Gangrape) की शिकार 19 वर्षीया दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया. पीड़िता का पुलिस ने आधी रात को अंतिम संस्कार कर दिया. मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है.

पीडिता के अंतिम संस्कार का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है….ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है…

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीएम योगी का इस्तीफा मांगते हुए ट्वीट किया कि रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को यूपी प्रशासन ने जबरन जला दिया…जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी… जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया…. पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया…

आगे प्रियंका गांधी ने लिखा कि घोर अमानवीयता… आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया…अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया… सीएम योगी इस्तीफा दो… आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है…

मायावती का ट्वीट : बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अंतिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है…बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करती है….उन्होंने आगे लिखा कि अगर माननीय सुप्रीम कोर्ट इस संगीन प्रकरण का स्वयं ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो यह बेहतर होगा, वरना इस जघन्य मामले में यूपी सरकार व पुलिस के रवैये से ऐसा कतई नहीं लगता है कि गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भी उसके परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिल पाएगी.

क्या है मामला : हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने इस दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया. हैवानों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म ही नहीं किया, बल्कि उसकी गर्दन भी तोड़ दी और जीभ भी काट डाली थी. उसकी रीढ़ की हड्डी में भी जख्म थे, जिससे वह लकवा का शिकार हो गयी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की की हालत काफी गंभीर थी. इस कारण उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बेहद नाजुक हालत में दिल्ली भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है. हर जगह विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें