हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने सरपंचों को बढ़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि सरपंच का मानदेय 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किया जाएगा.
अप्रैल से बढ़ेगा सरपंचों का मानदेय
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सरपंच का मानदेय 2 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 5 जार रुपये किया जाएगा. वहीं पंच के मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर 1600 रुपये किया जाएगा. ग्राम सचिव की ACR में सरपंच की राय शामिल की जाएगी. उन्होंने बताया, हरियाणा के सरपंचों को बढ़ा हुआ मानदेय अप्रैल से दिया जाएगा.
हरियाणा के ग्राम विकास में मील का पत्थर साबित होगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ग्राम विकास के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए हमने ई-टेंडरिंग की जो व्यवस्था शुरू की है, उससे ग्रामीण लोग और किसान बेहद खुश हैं. यह हरियाणा के ग्राम विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता आयी गयी
अभी तक 6,217 पंचायतों में से 5,048 पंचायतों ने कामों के प्रस्ताव डालें हैं. 1,169 पंचायतों ने किसी भी काम का प्रस्ताव नहीं डाला है, कुल 9,418 कामों के लिए प्रस्ताव आए हैं. मैंने पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता लाकर केवल जनता के प्रति जनता के प्रतिनिधियों की जवाबदेही सुनिश्चित की है. अधिकांश सरपंच भी इस पारदर्शी व्यवस्था पर सहमत हो गए हैं.