22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे परिचालन पर पड़ा गुर्जर आंदोलन का असर, परिवर्तित मार्ग से चलायी जा रही पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें

नयी दिल्ली : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर चार दिनों से चल रहे गुर्जर आंदोलन का असर अब रेलवे पर भी दिखने लगा है. आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारियों के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की पटरी पर बैठ जाने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है, वहीं कई ट्रनों को रद्द कर दिया गया है.

नयी दिल्ली : गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर चार दिनों से चल रहे गुर्जर आंदोलन का असर अब रेलवे पर भी दिखने लगा है. आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारियों के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की पटरी पर बैठ जाने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है, वहीं कई ट्रनों को रद्द कर दिया गया है.

मालूम हो कि रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के हिंडौन सिटी-बयाना रेल खंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने से मंगलवार को नयी दिल्ली-इंदौर, गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस, इंदौर- नयी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी सहित कई सवारी गाडियों का मार्ग परिवर्तित कर परिचालन कराया गया. जबकि, जनशताब्दी रद्द कर दी गयी.

अब बुधवार को रेलवे ने कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल 02059 और निजामुद्दीन-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल 02060 को आज चार नवंबर को भी रद्द रखने का फैसला किया है. मालूम हो कि दोनों स्पेशल ट्रेनें तीन नवंबर को भी रद्द थीं. इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर-पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चार नवंबर को चलाने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है.

पश्चिम मध्य रेलवे की मार्ग परिवर्तित कर चलायी जानेवाली ट्रेनें

हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02963 का मार्ग परिवर्तित कर रेवाड़ी-जयपुर-मदार-चंदेरिया होकर चलायी जायेगी. नयी दिल्ली-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस स्पेशल 02432 का मार्ग परिवर्तित कर मथुरा-बीना-संत हिरदारामनगर-नागदा होकर चलायी जायेगी. अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 09026 का मार्ग परिवर्तित कर मथुरा-बीना-संत हिरदारामनगर-नागदा होकर चलायी जायेगी. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 09038 का मार्ग परिवर्तित कर भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर चलायी जायेगी.

बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस वाया कोटा 02925 का मार्ग परिवर्तित कर नगदा-संतहिरदारामनगर-बीना-मथुरा होकर चलायी जायेगी. वहीं, बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 09017 का मार्ग परिवर्तित कर सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर चलायी जायेगी. नयी दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 02952 का मार्ग परिवर्तित कर मथुरा-बीना-संत हिरदारामनगर-नागदा होकर चलायी जायेगी.

इसके अलावा नयी दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 02416, हरिद्वार-वलसाड एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 09112 और देहरादून-कोटा स्पेशल एक्सप्रेस वाया कोटा 02402 का परिचालन भी परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है. तीनों ट्रेनें रेवाड़ी-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर जायेंगी. बांद्रा टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 02243 परिवर्तित मार्ग भरतपुर-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर जायेगी.

अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल वाया कोटा 02904 परिवर्तित मार्ग मथुरा-बीना-संत हिरदारामनगर-नागदा होकर जायेगी. वहीं, उदयपुर सिटी-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस वाया कोटा 02964 को परिवर्तित मार्ग चंदेरीया-जयपुर-दिल्ली होकर चलायी जायेगी. इंदौर-नयी दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस वाया कोटा 02415 भी परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर चलायी जायेगी. कोटा-देहरादून स्पेशल एक्सप्रेस वाया कोटा परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर चलेगी.

उत्तर-पश्चिम रेलवे की मार्ग परिवर्तित कर चलायी जानेवाली ट्रेनें

नयी दिल्ली-इंदौर वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर 02416 और हरिद्वार-वलसाड 09112 रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर चलायी जायेंगी. कानपुर सेंट्रल-बांद्रा टर्मिनस 02243 वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर, देहरादून-कोटा 02402 वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर, इंदौर-नयी दिल्ली 02415 वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी, उदयपुर- हजरत निजामुद्दीन 02964 वाया चंदेरिया-मदार जंक्शन-जयपुर-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से जायेंगी.

वहीं, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर 02963 वाया रेवाडी-जयपुर-मदार जंक्शन-चंदेरिया, अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन 02917 वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी और अहमदाबाद-पटना 09447 वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई के परिवर्तित मार्ग से जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें