20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : भारत में कोरोना पर बड़ी खबर, रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हुई, संक्रमितों से अधिक ठीक होने वालों की संख्‍या

During last 24 hrs, 7419 COVID-19 patients were cured : भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने जहां एक ओर चिंता बढ़ा दी है, वहीं COVID19 को लेकर देश से अच्‍छी खबर भी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हो चुकी है. कोरोना संकट के बीच यह राहत देने वाली खबर है.

नयी दिल्ली : भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने जहां एक ओर चिंता बढ़ा दी है, वहीं COVID19 को लेकर देश से अच्‍छी खबर भी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हो चुकी है. कोरोना संकट के बीच यह राहत देने वाली खबर है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जो अपडेट दिया गया है उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 7419 लोग ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है. इस ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्‍या 1,69,797 हो गयी है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया देश में अब 51.08% की दर से लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं.

देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए

मालूम हो देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए. संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 1,53,106 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं. संक्रमण से मरने वाले 325 लोगों में से 120 लोग महाराष्ट्र से ,56 दिल्ली से, गुजरात से 29 और तमिलनाडु से 38 लोग शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में 14 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 12-12, राजस्थान और हरियाणा में दस-दस लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में पांच लोगों की, जम्मू कश्मीर में चार,तेलंगाना और पुडुचेरी में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है.

Also Read: तमिलनाडु ने चार जिलों में 19 से 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

उत्तराखंड ,हिमाचल प्रदेश ओर ओडिशा में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है. अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है.

कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,950 लोगों की, गुजरात में 1,477 लोगों की और दिल्ली में 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में 475 ,मध्य प्रदेश में 459 ,तमिलनाडु में 435 और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान में 292, तेलंगाना में 185, हरियाणा में 88 ,कर्नाटक में 86 ,आंध्र प्रदेश में 84, पंजाब में 67, जम्मू कश्मीर में 59 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 24 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. ओडिशा में अब तक 11 , झारखंड ,छत्तीसगढ़ और असम में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: तो क्या न्यू यॉर्क जैसा हो जाएगा दिल्ली और मुंबई का हाल? विशेषज्ञ तो फिलहाल यही कह रहे…

मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ और पुडुचेरी में पांच, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है. संक्रमण के सर्वाधिक 1,07,958 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 44,661, दिल्ली में , 41,182 , गुजरात में 23,544 , उत्तर प्रदेश में 13,615 , राजस्थान में 12,694, पश्चिम बंगाल में 11,087 और मध्य प्रदेश में 10,802 मामले सामने आए हैं.

आंध्र प्रदेश में 6,163 , जम्मू-कश्मीर में 5,041, तेलंगाना में 4,974, ओडिशा में 3,909 और असम में 4,049 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 3,140, केरल में 2,461 , उत्तराखंड में 1,819 और झारखंड में1,745 मामले सामने आए हैं.

छत्तीसगढ़ में 1,662 , त्रिपुरा में 1,076 , गोवा में 564 , हिमाचल प्रदेश में 518 , मणिपुर में 549 , लद्दाख और चंडीगढ़ में 352 मामले हैं. पुडुचेरी में 194 , नगालैंड में 168, मिजोरम में 112, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं. दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें