18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goa Polls Result 2022: गोवा में बीजेपी को विजय दिलाने में सफल रहे सीएम प्रमोद सावंत, पार्टी में बढ़ा कद

Goa Vidhan Sabha Chunav 2022 Result गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अब तक सामने आए नतीजों के मुताबिक, गोवा चुनाव में भाजपा 20, कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक ने 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं.

Goa Vidhan Sabha Chunav 2022 Result गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अब तक सामने आए नतीजों के मुताबिक, सूबे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. अब तक के नतीजों के मुताबक, गोवा चुनाव में भाजपा 20, कांग्रेस ने 11, आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक ने 2-2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी ने 1-1 और निर्दलीय ने 3 सीटें जीती हैं. गोवा में बीजेपी को विजय दिलाने में सफल रहे सीएम प्रमोद सावंत का कद पार्टी में बढ़ा है.

मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने में सफल रहे है. प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा की 20 सीटों पर विजय प्राप्त की. जो पिछले चुनाव की तुलना में अधिक हैं. माना जा रहा है कि सावंत मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. 48 वर्षीय प्रमोद सावंत उत्तर गोवा जिले की सांखली सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. भाजपा ने साल 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाई थी तब सावंत को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया था. लेकिन, मार्च 2019 में पर्रिकर के निधन के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया.

सीएम पद पर रहते हुए भी संघ के वार्षिक संचालन कार्यक्रम में भाग लेते रहे सावंत

आयुर्वेद चिकित्सक सावंत ने अपनी यात्रा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य बनकर आरंभ की और वह मुख्यमंत्री रहते हुए भी संघ के वार्षिक संचालन कार्यक्रम में भाग लेते रहे हैं. सावंत की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2007 में आरंभ हुई जब भाजपा ने उन्हें सांखली सीट से टिकट दिया. लेकिन, उस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप गौंस से पराजय का सामना करना पड़ा. हालांकि, साल 2012 और 2017 के चुनाव में उन्हें जीत मिली.

सावंत की पत्नी भी भाजपा की सक्रिय सदस्य

प्रमोद सावंत के कार्यकाल के दौरान कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत हुई और उनकी सरकार को राज्य के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा. प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा भी भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं और राज्य में पार्टी की महिला विंग में प्रमुख पदाधिकारी हैं.

Also Read: Goa Polls Result 2022: गोवा में BJP बनाएगी सरकार, प्रमोद सावंत बोले- 3 निर्दलीयों ने समर्थन का किया वादा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel