14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi Karnataka: हुबली मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच गणेशोत्सव, चामराजपेट ईदगाह में सन्नाटा

उच्च न्यायालय ने मंगलवार को देर रात हुई सुनवाई में हुबली धारवाड़ नगर आयुक्त के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें शहर के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई थी.

कर्नाटक के हुबली ईदगाह मैदान में जहां कड़ी सुरक्षा के बीच गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi Karnataka) के जश्न की शुरुआत की गई, तो वहीं राजधानी में चामराजपेट ईदगाह में पुलिस के पहरे के बीच सन्नाटा रहा. उत्तरी कर्नाटक के हुबली ईदगाह मैदान में कड़ी सुरक्षा के बीच गणेशोत्सव की शुरुआत की गई. दक्षिणपंथी नेता एवं श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा-अर्चना की. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीरें भी पंडाल में लगी नजर आईं. भगवान गणेश की मूर्ति यहां तीन दिन के लिए स्थापित की गई है.

हाईकोर्ट ने ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी उत्सव आयोजित करने की दी थी अनुमति

उच्च न्यायालय ने मंगलवार को देर रात हुई सुनवाई में हुबली धारवाड़ नगर आयुक्त के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें शहर के ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई थी. इससे विपरीत, चामराजपेट ईदगाह मैदान में कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की कम से कम 10 टुकड़ियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने और गणेशोत्सव तक बाहर से किसी को वहां आने ना देने के लिए तैनात किया गया है.

Also Read: Ganesh Ji Ki Chalisa: सफलता, समृद्धि पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर करें गणेश चालीसा का पाठ

क्या है मामला

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर कहा, ‘हम किसी को शांति भंग नहीं करने देंगे. उच्चतम न्यायालय द्वारा चामराजपेट (बेंगलुरु) के संबंध में दिए गए आदेश का सख्ती से पालन किया जाएगा. उच्च न्यायालय ने मंगलवार को गणेश पूजा करने की अनुमति दे दी थी और उसके दिशानिर्देशों के तहत ही हुबली ईदगाह में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की. हिंदू जनजागृति समिति के एक सदस्य ने कहा, अगले तीन दिन तक (हुबली के) पंडाल में भजन किए जाएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel