13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति

Cyrus Mistry Death: भारत के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री की आज दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गयी. इस हादसे पर देश के पीएम मोदी सहित कई अन्य बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है.

Cyrus Mistry Death: भारत के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की आज दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार साइरस मिस्त्री के अलावा उनके गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति की भी इस हादसे में मौत हो गयी है. बता दें कि यह घटना मुंबई से सटे पालघर जिले में हुई जहां उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे पर देश के प्रधानमंत्री सहित कई अन्य बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने जताया शोक, लिखा- असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिग्गज उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा- भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भी उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि ‘टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन की खबर से दुखी हूं. वह देश के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारिक दिमागों में से थे, जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’

साइरस मिस्त्री को हमेशा दयालुता के प्रतीक के रूप में याद रखूंगी: स्मृति ईरानी

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि साइरस मिस्त्री सौम्य आत्मा, एक दृष्टि और एक मिशन वाले व्यक्ति थे. वो साइरस को हमेशा दयालुता के प्रतीक के रूप में याद रखेंगी. साथ ही उन्होंने लिखा कि निधन की खबर से वो सदमे में है.

साइरस मिस्त्री का निधन दुर्भाग्यपूर्ण: नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट के जरिये उद्योगपति साइरस मिस्त्री के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना.

भारतीय उद्योग ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया: पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा पहुंचा. भारतीय उद्योग ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया है, जिसका भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें