26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्त लाॅकडाउन की आशंका के बीच एटीएम से ज्यादा पैसे निकाल रहे हैं लोग, जानें डिजिटल तकनीक से क्यों कर रहे पेमेंट

कोरोना वायरस ने लोगों की जीवनशैली और व्यवहार में सोच के विपरीत परिवर्तन ला दिये हैं, एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महामारी के कारण लोग बहुत सतर्क हो गये हैं और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही वे व्यवहार कर रहे हैं.

कोरोना वायरस ने लोगों की जीवनशैली और व्यवहार में सोच के विपरीत परिवर्तन ला दिये हैं, एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि महामारी के कारण लोग बहुत सतर्क हो गये हैं और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही वे व्यवहार कर रहे हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान लोगो एटीएम से अधिक से अधिक पैसे निकाल रहे हैं, लेकिन वे छोटी से छोटी खरीद में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. यानी वे खरीद के लिए कैश का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि आम आदमी कैश को अपने पास संजो रहा है ताकि विपरीत परिस्थितियों में उसे कोई दिक्कत ना हो.

अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि कोरोना के डर से लोग भीड़ से बचना चाहते हैं इसलिए वे बैंक जाना नहीं चाहते हैं. वे एटीएम से पैसे निकालने में ज्यादा सहज महसूस कर रहे हैं, यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में एटीएम से निकासी में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

Also Read: कोविशील्ड के सेकेंड डोज के लिए पहले से की गयी बुकिंग रद्द नहीं होगी, Co-WIN एप पर किया गया ये बदलाव

कैश को अपने पास रखने के लोगों के व्यवहार पर यह भी कहा जा रहा है कि लोगों को डर है कि देश में सख्त लाॅकडाउन लग सकता है ऐसे में उन्हें कैश की जरूरत होगी और वे कैश को सुरक्षित कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अस्पताल के खर्च का भी भय है जिसके कारण वे पैसे को संजो रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें