33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Narada sting case : ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया, ममता मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों सहित इन नेताओं का नाम दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय के चार्टशीट दाखिल करने के बाद बंगाल में राजनीति एकबार फिर तेज हो सकती है. ममता बनर्जी अपने दो मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बतायेंगी. जिससे बंगाल में उथल-पुथल मच सकता है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नारद स्टिंग मामले में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. चार्जशीट में ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल के दो मंत्री फिरहाद हकीम व सुब्रत मुखर्जी का नाम शामिल है. वहीं टीएमसी नेता मदन मित्र और अब टीएमसी से अलग हो चुके शोभन चटर्जी का नाम भी चार्जशीट में दर्ज है. इन सभी को ईडी ने तलब किया है.

प्रवर्तन निदेशालय के चार्टशीट दाखिल करने के बाद बंगाल में राजनीति एकबार फिर तेज हो सकती है. ममता बनर्जी अपने दो मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बतायेंगी. जिससे बंगाल में उथल-पुथल मच सकता है.

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों- सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम के अलावा तीन अन्य को बुधवार को समन जारी करने का आदेश दिया गया.

विशेष अदालत ने निर्देश दिया है कि मुखर्जी, हाकिम और मित्रा को पश्चिम बंगाल विधानसभाध्यक्ष के कार्यालय के माध्यम से समन भेजे जायें क्योंकि तीनों विधायक हैं. इसके साथ ही अदालत ने निर्देश दिया कि अन्य दो को समन सीधे उनके पते पर भेजा जाये. नारद न्यूज के संस्थापक मैथ्यू सैमुअल ने पश्चिम बंगाल में नारद स्टिंग ऑपरेशन चलाया था.

क्या है नारद स्टिंग केस

नारद डॉट कॉम के पत्रकार में बंगाल में टीएमसी के कई नेताओं का स्टिंग आपरेशन किया था, जिसमें टीएमसी नेता काम कराने के एवज में पैसे लेते नजर आये थे. इस मामले के प्रकाश में आते ही बंगाल की राजनीति में हंगामा मच गया था. इस मामले में टीएमसी के नेताओं की गिरफ्तारी सीबीआई ने की थी, जिसका ममता बनर्जी ने पुरजोर विरोध किया था.

Also Read: स्कूलों को विशेषज्ञों की सलाह पर खोला गया, लेकिन बच्चों पर स्कूल आने की बाध्यता नहीं : मनीष सिसौदिया

Posted By : Rajneesh Anand

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें