36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ट्रंप ने ट्विटर पर प्रतिबंध के बाद खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने का दिया संकेत

Donald trump, own platform, Twitter ban, capitol hill protest अमेरिकी संसद पर हमले के बाद ट्विटर ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर दिया. अकाउंट बैन होने के बाद ट्रंप ने घोषणा दी है कि वो जल्द ही अपने खुद के प्लेटफॉर्म पर नजर आयेंगे.

अमेरिकी संसद पर हमले के बाद ट्विटर ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर दिया. अकाउंट बैन होने के बाद ट्रंप ने घोषणा दी है कि वो जल्द ही अपने खुद के प्लेटफॉर्म पर नजर आयेंगे.

ट्रंप ने कहा कि वह अपना खुद का प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे. उनका बयान तब सामने आया जब दो दिनों पहले सैकड़ों समर्थकों ने अमेरिकी संसद के कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोल दिया था और पुलिस से भिड़ गए थे, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. हिंसा को बढ़ाने में ट्रंप के ट्वीट को जिम्मेवार ठहराया गया.

क्या किया था ट्रंप ने ट्वीट

ट्रंप ने दो उकसावे वाले ट्वीट किए थे. इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, वैसे 7,50,00,000 महान अमेरिकी देशभक्त, जिन्होंने मेरे लिए, अमेरिका फर्स्ट और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के लिए वोट किया, भविष्य में उनकी आवाज और ऊंची होगी. उनका अनादर नहीं किया जा सकता है या उनके साथ किसी भी रूप में पक्षपात नहीं हो सकता है. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वह 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे.

ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट क्यों किया बैन, समझें पूरा मामला

ट्विटर ने बताया कि उसने ‘हिंसा के और उकसावे के जोखिम’ के चलते निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. कैलिफोर्निया से संचालित सोशल मीडिया कंपनी का यह कदम ट्रंप के इस ट्वीट के बाद सामने आया, जब वह 20 जनवरी को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे.

ट्विटर ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किये गये ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित किये जाने के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे.

क्या किया था ट्रंप ने ट्वीट

ट्रंप ने दो उकसावे वाले ट्वीट किए थे. इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, वैसे 7,50,00,000 महान अमेरिकी देशभक्त, जिन्होंने मेरे लिए, अमेरिका फर्स्ट और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के लिए वोट किया, भविष्य में उनकी आवाज और ऊंची होगी. उनका अनादर नहीं किया जा सकता है या उनके साथ किसी भी रूप में पक्षपात नहीं हो सकता है. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वह 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे.

ट्विटर के साथ ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी है बैन

मालूम हो ट्विटर के साथ ट्रंप का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी बैन कर दिया गया है. फेसबुक पहले ही ट्रंप का फेसबुक अकाउंट निलंबित कर चुका है और इंस्ट्राग्राम अकाउंट बाइडन के शपथ लेने तक के लिए बंद किया जा चुका है. यूट्यूब ने भी ट्रंप की रैलियों के कई वीडियो हटाए थे, जिनमें उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया.

गौरतलब है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए थे और जमकर हंगामा किया था. इस हिंसा में एक पुलिस समेत पांच लोगों की मौत भी हो गयी. घटना के समय तीन नवम्बर को हुए चुनाव में जो बाइडन की जीत पर मुहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें