10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Devendra Fadnavis: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- हिम्मत होती तो..,

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना समूह नेता की बैठक में बोलते हुए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घटतौली करने की रणनीति कामयाब नहीं होगी. यह उनका पहला चुनाव था, यह सोचकर सभी ने पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी.

Undefined
Devendra fadnavis: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- हिम्मत होती तो.. , 7

Devendra Fadnavis: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में आयोजित नेताओं की एक सभा में राज्य की राजनीतिक स्थिति की आलोचना की. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा कि यह देवेंद्र फडणवीस का आखिरी चुनाव होगा. इस बाबत राज्य के राजनीतिक गलियारों से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है.

Undefined
Devendra fadnavis: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- हिम्मत होती तो.. , 8

‘उद्धव ठाकरे का भाषण एक जंगली रोना’

देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि मुंबई में समूह नेता की बैठक में उद्धव ठाकरे का भाषण एक जंगली रोना था. उन्होंने कहा कि कल का भाषण निराशा का रोना था. उनसे मेरा सवाल यह है कि हम कानूनी रूप से चुने गए हैं. लेकिन जब आपने हमारे साथ चुनकर आए और हमारी पीठ में ही छुरा घोंपा तो आपने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? फिर चुनाव क्यों नहीं कराते?

Undefined
Devendra fadnavis: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- हिम्मत होती तो.. , 9

‘नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर जीते थे चुनाव’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आप कांग्रेस-राष्ट्रवादियों के साथ नहीं चुने गए थे. आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर हमारे साथ चुने जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत होती तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ता और निर्वाचित होकर कांग्रेस-राष्ट्रवादियों के साथ जाना पड़ता. इसलिए मुझे लगता है कि कल उनका भाषण निराशा का भाषण था.

Undefined
Devendra fadnavis: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- हिम्मत होती तो.. , 10

मशहूर शेर से उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

इस मुद्दे पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने एक मशहूर शेर से उद्धव ठाकरे को चुनौती दी. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि अगर उन्हें लगता है कि यह देवेंद्र फडणवीस का आखिरी चुनाव होगा तो मैं केवल उन्हें बताता हूं, “मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो तक़दीर में लिख़ा होता है !”

Undefined
Devendra fadnavis: उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- हिम्मत होती तो.. , 11

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना समूह नेता की बैठक में बोलते हुए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घटतौली करने की रणनीति कामयाब नहीं होगी. यह उनका पहला चुनाव था, यह सोचकर सभी ने पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी. लेकिन यह उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आखिरी चुनाव होगा’.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel