36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Delhi Metro Updates: लाल किला और जमा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों को खोला गया, जानिए दिल्ली के बाकी स्टेशनों का हाल

Delhi Metro Updates, Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुए बवाल के बाद उस इलाके में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro New) सेवा आज भी प्रभावित रहेगी.

Delhi Metro Updates, Kisan Andolan: किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुए बवाल के बाद उस इलाके में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro New) सेवा आज भी प्रभावित हुई. दिल्ली रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद थें. वहीं जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में भी एंट्री भी बंद रखा गया था.अब दोनों स्टेशनों को खोल दिया गया है और अब सभी लाइनों पर सेवाएं सामन्य रूप से जारी हैं.

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली मेट्रो की भी सेवाएं प्रभावित हुईं थीं. मंगलवार को दिल्ली मेट्रो की कई लाइनों पर मेट्रों सेवा बंद कर दी गयी थीं, वहीं बुधवार को लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर एंट्री नहीं थी.

Also Read: Farmers Protest : 1 फरवरी को संसद मार्च नहीं करेंगे किसान, ट्रैक्टरी रैली में हुई हिंसा पर जताया खेद

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली (Tractor Parade Rally) के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इस दौरान कई किसान और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हिंसा को लेकर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर आइबी प्रमुख और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.

सूत्रों का कहना है कि बैठक में दिल्ली सीमा पर डटे किसानों को हटाने की रणनीति पर विचार किया गया. पहले किसान नेताओं से सीमा को खाली करने की अपील की जायेगी और नहीं मानने पर मंत्रालय सख्त कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और पड़ोसी राज्यों के पुलिस को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें