दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार को फुल इमरलेंसी डिक्लेयर कर दिया गया था. हालांकि कुछ देर बाद इसे वापस भी ले लिया गया. दरअसल बागडोगरा जाने वाले एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद यह घोषणा की गयी. दिल्ली हवाई अड्डे पर इस महीने के शुरुआत में भी फुल इमरजेंसी डिक्लेयर कर दिया गया था.
इंडिगो की विमान में तकनीकी खराबी के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर इमरजेंसी डिक्लेयर
बताया जा रहा है कि बागडोगरा जाने वाली इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट को फुल इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया. हालांकि 230 यात्रियों से भरी उड़ान के कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिग के बाद आपात स्थिति वापस ले ली गयी.
इससे पहले भी दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित की गयी थी
गौरतलब है कि इस महीने के पहले सप्ताह में भी दिल्ली हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी घोषित की गयी थी. दरअसल दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई जा रहा एक मालवाहक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा गया जिसके बाद उसे हवाई अड्डे पर उतारा गया. विमान के उतरने के लिए हवाईअड्डे पर पूरी तरह से आपातस्थिति की घोषणा कर दी गई थी. पक्षी के टकराने के कारण ‘विंडशील्ड’ में दरार आ गई थी.