21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : हमले के लिए नक्सलियों ने 50 किलो IED का किया इस्तेमाल, किराये की गाड़ी में सवार थे पुलिस वाले

दंतेवाड़ा में डीआरजी के दस्ते पर नक्सलियों की ओर से किया गया हमला इतना घातक था कि वाहन का मलबा घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर जा गिरा. हमले में जिस विस्फोट का इस्तेमाल किया गया था, उसे करीब 20 फुट की दूरी पर कंप्यूटर डिवाइस से जोड़ा भी जा सकता है.

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बुधवार को घात लगाकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए. मीडिया की रिपोर्ट के अुनसार, नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर हमला करने के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया था. इस हमले के बाद सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया और आसपास के कई पेड़ उखड़ गए. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, जिस वाहन से डीआरजी के जवान सफर कर रहे थे, वह भी किराये का था.

150 मीटर की दूरी पर गिरा वाहन का मलबा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दंतेवाड़ा में डीआरजी के दस्ते पर नक्सलियों की ओर से किया गया हमला इतना घातक था कि वाहन का मलबा घटनास्थल से करीब 150 मीटर की दूरी पर जा गिरा. सूत्र यह भी बताते हैं कि हमले में जिस विस्फोट का इस्तेमाल किया गया था, उसे करीब 20 फुट की दूरी पर कंप्यूटर डिवाइस से जोड़ा भी जा सकता है. हमले के बाद घटनास्थल पर सड़क के बीचोबीच करीब 10 फुट गहरा और 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है.

नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किए गए थे जवान

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. सुंदरराज ने बताया कि अरनपुर क्षेत्र में दरभा डिवीजन के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल के जवान एक वाहन (छोटा मालवाहक वाहन) से लौट रहे थे, तब नक्सलियों ने अरनपुर और समेली गांव के बीच शक्तिशाली बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया.

हमलावर नक्सलियों की खोज में अभियान शुरू

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. शहीद जवानों के शवों को घटनास्थल से बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमलावर नक्सलियों की खोज में सुरक्षा बल ने खोजी अभियान शुरू किया है.

राज्यपाल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने नक्सली घटना में जवानों की शहादत पर दुख जताया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है तथा घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे. केंद्र और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है.

Also Read: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम बघेल

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. बघेल ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई अपने अंतिम चरण में है. नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें