19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइरस मिस्त्री मौत मामले में आई आरंभिक जांच रिपोर्ट : तेज रफ्तार गाड़ी और महज नौ मिनट का वो वक्त..

यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक ‘डिवाइडर' से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई.

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सड़क हादसे में रविवार को साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत मामले में पुलिस की आरंभिक जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है. अपने आरंभिक जांच में पुलिस ने कहा है कि यात्रा के दौरान लग्जरी कार में बैठे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और उनके सह-यात्रियों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी और गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. आलम यह है कि जिस गाड़ी में साइरस मिस्त्री और अन्य लोग बैठे हुए थे, वह गाड़ी महज नौ मिनट में करीब 20 किलोमीटर का सफर तय चुकी थी.

पुलिस ने अपनी आरंभिक जांच रिपोर्ट में कहा है कि गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से उसका चालक फैसला लेने में चूक गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. बता दें कि साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे और गाड़ी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले चला रही थीं. हालांकि, इस दुर्घटना में अनाहिता पंडोले की जान बच गई है और गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में पालघर से मुंबई रेफर कर दिया गया है.

महज नौ मिनट में तय की 20 किलोमीटर की दूरी

साइरस मिस्त्री की रविवार को जान लेने वाले सड़क हादसे की प्रारंभिक जांच के अनुसार, टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी, वाहन बहुत तेज रफ्तार में था और चालक के ‘निर्णय की त्रुटि’ के कारण दुर्घटना हुई. प्रथमदृष्ट्या लग्जरी कार की रफ्तार काफी तेज थी. इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद महज नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की.

सूर्या नदी पर डिवाइडर से टकराई लग्जरी कार

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, जानी-मानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जहांगीर पंडोले के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाए जाने का विरोध किया था.

चरोटी जांच चौकी के सीसीटीवी के फुटेज से हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के पालघर जिले में यह सड़क हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं. पुलिस के अधिकारी ने रविवार रात बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तेज रफ्तार और निर्णय की त्रुटि के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. उन्होंने कहा कि चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई.

Also Read: Explainer: टाटा के साथ विवाद के कारण चर्चा में आए थे साइरस मिस्त्री, जानें क्या था मामला?
आज मुंबई रेफर किए जा सकते हैं घायल अनाहिता पंडोले और डेरियस

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, रविवार को हुई दुर्घटना में घायल होने के बाद सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने की संभावना है. दुर्घटना में जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) बच गए, जबकि मिस्त्री (54) और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद अनाहिता पंडोले और डेरियस पंडोले को गुजरात के वापी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी ने रविवार रात बताया कि उन्हें सोमवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel