9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा के पास समुद्र में बन रहा चक्रवात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भुवनेश्वर : पिछले दिनों चक्रवात 'अम्फान' ने ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचायी थी. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने ओड़िशा के तटीय इलाकों में समुद्री तूफान आने की आशंका जतायी है. ओड़िशा में समुद्र से सटे इलाकों में मौसम विभाग ने चक्रवाती गतिविधियों की जानकारी दी है. स्थानीय मौसम विभाग और एनडीआरफ के अधिकारी गतिविधि पर लगातार नजर रख रहे हैं.

भुवनेश्वर : पिछले दिनों चक्रवात ‘अम्फान’ ने ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचायी थी. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने ओड़िशा के तटीय इलाकों में समुद्री तूफान आने की आशंका जतायी है. ओड़िशा में समुद्र से सटे इलाकों में मौसम विभाग ने चक्रवाती गतिविधियों की जानकारी दी है. स्थानीय मौसम विभाग और एनडीआरफ के अधिकारी गतिविधि पर लगातार नजर रख रहे हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है. वहीं इस दौरान ही पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में चक्रवात ‘अम्फान’ ने भारी तबाही मचायी थी. उसके ठीक बाद दक्षिण में चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ का कहर देखने को मिला था. मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि ओड़िशा के अंदरूनी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में समुद्री क्षेत्र में 0.9 किमी-7.6 किमी के बीच दक्षिण की ओर झुकाव वाला चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि यह चक्रवात अगले तीन दिन में उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है. इसको लेकर तटीय क्षेत्रों में चेतावनी जारी कर दी गयी है. पिछले दिनों मुंबई के मरीन ड्राइव में समुद्र में खतरनाक आवाज के साथ लहरें उठ रही थी. इसके बाद प्रशासन ने मरीन ड्राइव को तुरंत खाली करा दिया था. लोगों को समुद्र के किनारे नहीं जाने की चेतावनी जारी की थी.

ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 हजार से ज्यादा मामले

ओड़िशा में रविवार को 304 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,160 हो गयी, जबकि दो और लोगों की मौत के साथ महामारी से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन के दौरान 186 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है.

राज्य में फिलहाल 1,607 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में इस बीमारी से अब तक 3,720 लोग ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि सरकार ने नये मामलों का संपर्क ट्रेसिंग शुरू किया है. पिछले 24 घंटों में, राज्य में 4,628 नमूनों की जांच की गयी, जबकि अब तक राज्य में कोविड-19 की कुल 2,24,402 जांच हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें