मुख्य बातें
Cyclone Amphan, Weather News Bihar, Jharkhand, Delhi, Uttar Pradesh, Odisha, West bengal: चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan) ने सुपर साइक्लोन (cyclone) का रूप धारण कर लिया है. वेदर वेबसाइट skymetweather ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पिछले 20 साल में बंगाल की खाड़ी में इतना भीषण चक्रवाती तूफान नहीं आया है. अनुमान है कि अम्फान तूफान भारत के तटवर्ती इलाकों से 275 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराएगा. इस तूफान से कई राज्यों को खतरा है. खबर है कि 20 मई की दोपहर या शाम को बंगाल के सुंदरवन इलाके के पास लैंडफॉल करने के आसार हैं. झारखंड के भी कई इलाकों को चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट किया गया है. पीएम मोदी ने खुद रेस्क्यू और अलर्ट सिस्टम की तैयारी की है. तीनों सेनाओं सहित एनडीआरएफ की टीमों को चौकन्ना रखा गया ह. यहां चल रहीं तेज हवाओं ने जगन्नाथ पुरी मंदिर के शीर्ष पर लगे ध्वज को उड़ा दिया है. आइए जानते हैं इस साइक्लोन के अलावा देशभर के अन्य राज्यों और बड़े शहरों में मौसम का क्या हाल है…
