8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ राज्यों में कोरोना के केस बढ़े, डॉ नरेश त्रेहन ने लॉकडाउन लगाने को लेकर कही ये बात

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो चुकी है. जानें लॉकडाउन को लेकर क्या बोले मेदांता अस्पताल के निदेशक नरेश त्रेहन

Coronavirus Updates: कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. जी हां…मेदांता अस्पताल के निदेशक नरेश त्रेहन ने कहा है कि दुनिया कोरोना से मुक्त नहीं हुई है. अभी भी सतर्कता बरतनी जरूरी है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना है. जैसे हमने पहले कोरोना की लड़ाई लड़ी थी वैसे ही फिर से लड़ना है, फिलहाल लॉकडाउन की ज़रूरत नहीं है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि दुनिया में कोविड के 94,000 नये मामले दिन के आये हैं. अभी भी यह वैश्विक महामारी खत्म नहीं हुई है क्योंकि नये मामले आ रहे हैं. USA से विश्व का 19%, रूस से 12.6% और हमारे देश से विश्व के 1% मामले आ रहे हैं.

इन आठ राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में वर्तमान में सभी मामले ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट हैं. उन्होंने कहा कि जिन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 16 मार्च को व्यक्तिगत रूप से इन राज्यों को लिखा था कि उन्हें क्या कार्रवाई करने की जरूरत है.


देश में 140 दिन बाद कोरोना के मामलों में सर्वाधिक वृद्धि

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,99,418 हो चुकी है. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 हो गयी है. एक दिन में नये मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है.

Also Read: बिहार में H3N2 वायरस और स्वाइन फ्लू के बाद कोरोना की वापसी, मरीज मिलने से बढ़ी चिंता
देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जो आंकड़ा जारी किया गया उसके अनुसार, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो चुकी है. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.08 प्रतिशत है. देश में अभी 7,605 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel