16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus updates : देश में लाॅकडाउन की आहट, बेतहाशा बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार यदि संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है और राष्ट्रीय राजधानी में‘पूर्ण कर्फ्यू' यानी लाॅकडाउन लगाया जा सकता है.

देश में Coronavirus के मामले बेलगाम होते जा रहे हैं और सरकारें पाबंदियां बढ़ाती जा रही हैं. दिल्ली में आज 3,194 मामले कोरोना संक्रमण के आये हैं और संक्रमण दर बढ़कर 4.59 प्रतिशत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार यदि संक्रमण दर लगातार दो दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है और राष्ट्रीय राजधानी में‘पूर्ण कर्फ्यू’ यानी लाॅकडाउन लगाया जा सकता है. अगर लाॅकडाउन लगा तो सभी आर्थिक गतिविधियां बंद हो जायेंगी.

दिल्ली में आज जितने मामले आये हैं वो पिछले साल के मई महीने के बराबर है जब वहां 20 मई को 5.50 संक्रमण दर के साथ 3,231 मामले सामने आए थे. उस दिन 233 संक्रमितों की मौत हुई थी.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर क्रमश: 1.73 और 2.44 प्रतिशत थी, जो आज पांच के करीब पहुंच गयी.

वहीं बंगाल में आज कोरोना विस्फोट हुआ है और कुल 6153 नये संक्रमित सामने आये हैं. सबसे ज्यादा मामले कोलकाता से हैं. मुंबई में आज कोरोना के कुल 8,036 नये मामले सामने आये हैं.

झारखंड और बिहार में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने नाइट कर्फ्यू और स्कूल काॅलेजों को बंद करने की सिफारिश की है. साथ ही रेस्टोरेंट, सैलून, ब्यूटी पार्लर और स्पा भी बंद करने की सिफारिश की है. कल आपदा प्रबंधन की बैठक में इन सिफारिशों पर फैसला किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में नाइट कर्फ्यू व स्कूल-कॉलेज बंद करने की तैयारी, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दिये सुझाव

देश में कोरोना की स्थिति जिस तरह से बेलगाम हो रही है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि देश एक बार फिर लाॅकडाउन की स्थिति में जा रहा है. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू कर दिया गया है. साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी जारी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel