भारत में एक बार फिर कोरोनो का संक्रमण पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,518 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल मामले 4,31,81,335 तक पहुंच गया है. वहीं सक्रिय मामले 25,782 हैं. भारत में अबतक कोरोना से 5,24,701 कुल मौत हुई है. कोरोना से जुग लड़ने के लिए वैक्सीन लगातार लगायी जा रही है. भारत में कुल वैक्सीनेशन 1,94,12,87,000 हो चुका है. इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटे यानी शनिवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नये मामले सामने आये हैं.
दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 1.91 प्रतिशत
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 343 नये मामले सामने आये और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत दर्ज की गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के इन नये मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,730 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही.
महाराष्ट्र में कोविड के 1,494 नये मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड के 1,494 नये मामले आये हैं जिनमें से 961 मामले मुंबई में आये हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,93,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,47,866 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में कोविड के 1,357 नये मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. रविवार को लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के 1000 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं.
ओडिशा में कोविड-19 के 19 नये मामले
ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 19 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,88,504 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 9,126 पर ही स्थिर है. बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 90 हो गयी है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,79,235 हो गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत बनी हुई है. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 9,358 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.