देश में हर दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है . अगर रविवार के कोरोना आंकड़ें पर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नये मामले आये हैं. यह संख्या बड़ी इसलिए है क्योंकि नये साल में कोरोना के देश में सबसे ज्यादा मामले हैं. इन आंकड़ों की वजह से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,160 नये मामले दर्ज दिये गये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुआ है. राज्य में अब तक संक्रमण के 3,21,598 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक 3,00,765 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में इस संक्रमण से अब तक 4,581 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 16,252 एक्टिव मामले अभी भी राज्य में हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,548 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15 मौते हुई हैं. जबकि 2936 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस प्रकार दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 6,79,962 हो गये हैं. अब तक 6,54,277 लोग ठीक हुए हैं. संक्रमण से अब तक 11,096 लोगों की मौत हुई हैं. कुल एक्टिव मामलों की संख्या 14,589 है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस आने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि सूबे में आज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. प्रदेश में मॉल, सिनेमाघर और मनोरंजन के साधन बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक ली. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि अभिनेता एजाज खान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. आपको बता दें कि ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है. अब उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. इस जांच में शामिल अधिकारियों को भी कोरोना का टेस्ट करवाना होगा.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भारत में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,03,844 नये मामले सामने आये. यह बड़ा आंकड़ा है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक लाख को पार कर गये हैं.
कोरोना संक्रमण के मामले एक तरफ लगातार बढ़ रहे हैं तो इस बीच राहत देने वाली खबर भी है जहां चौदह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई. इन राज्यो में ओडिशा, असम, पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा और नागर हवेली, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान और निकोबार तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा आंकड़ा जिस राज्य का है उनमें महाराष्ट्र सबसे आगे हैं . नये मामलों में 80.96 मामले- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से आये हैं . देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों में से 76.41 प्रतिशत महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में हैं. महाराष्ट्र में 58.19 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं.
कोरोना संक्रमण से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या 1,64,623 हो गयी है. इन आंकड़ों में सबसे बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र का है जहां 55,656 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद तमिलनाडु है जहां, 12,610 ने अपनी जान गवां दी फिर कर्नाटक, 11,060, दिल्ली, 10,340, पश्चिम बंगाल, 8,850 की उत्तर प्रदेश, 7,234 की आंध्र प्रदेश और 7,032 लोगों की मौत पंजाब में हुई है.
आकड़ों पर गौर करें तो पायेंगे यह 19 सितंबर के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा बड़े आंकड़े अब सामने आये हैं . 19 सितंबर को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. रविवार को आये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन तेजी दर्ज की गयी है.
देश में हर दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है . अगर रविवार के कोरोना आंकड़ें पर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नये मामले आये हैं. यह संख्या बड़ी इसलिए है क्योंकि नये साल में कोरोना के देश में सबसे ज्यादा मामले हैं. इन आंकड़ों की वजह से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है.
Posted By - Pankaj Kumar Pathak