24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19: अमेरिका-ब्राजील से भी ज्यादा भारत में संक्रमण की रफ्तार, मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा

Coronavirus in india: कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका और ब्राजील में हुई हैं. लेकिन आज भारत में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मौतें हुई हैं. इतना ही नहीं भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा हो गयी है. भारत में दोनों देशों से दोगुना यानी 3.3 फीसदी वृद्धि दर है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका और ब्राजील में हुई हैं. लेकिन आज भारत में अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मौतें हुई हैं. इतना ही नहीं भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा हो गयी है. भारत में दोनों देशों से दोगुना यानी 3.3 फीसदी वृद्धि दर है. अमेरिका में यह दर 1.8 और ब्राजील में 1.9 फीसदी है. विश्व में सबसे ज्यादा वृद्धि दर 4.7 फीसदी दक्षिण अफ्रीका में दर्ज हुई है. 

जोधपुर आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर रीयो एम जॉन के मुताबिक, भारत में संक्रमण की वृद्धि दर गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार भारत में बीते सात दिनों में 5000 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के मामले में इस हफ्ता तेजी से उछाल आया है. इस हफ्ते जहां मरीजों की संख्या में 28% की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मरने वालों की संख्या में 19% की वृद्धि दर्ज की गई है. संक्रमण के मामलों की संख्या में दुनिया के तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश भारत में अब तीन दिन से भी कम में 1 लाख दर्ज हो रहे हैं.

Also Read: Coronavirus in India Live Update: महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 101 पुलिसकर्मी संक्रमित, अब तक 94 की मौत

बता दें कि देश में संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 49 हजार 931 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 708 लोगों की मौत भी हुई है. ये मौत की संख्या अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 445 और 556 मौतें हुई हैं. हालांकि भारत में मैक्सिको (729) से कम मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 14 लाख 35 हजार 453 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 32771 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 17 हजार 568 ठीक भी हुए हैं. चार लाख 85 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक वो राज्य हैं जहां से कोरोना के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं.

भारत में तेजी से बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार

भारत में पिछले बीस दिन में हर दिन आने वाले कोरोना के मामलों में 65% का इजाफा हुआ है. ये इजाफा अमेरिका से ढाई गुना ज्यादा है. जून की शुरुआत में देश में हर दिन औसतन 9,115 मामले आ रहे थे. पिछले 50 दिन में हर दिन आने वाले मामलों में 300% से ज्यादा का उछाल है. हम यहां भी अमेरिका के मुकाबले ज्यादा हैं. मई की शुरुआत में हर दिन 2,907 मामले आ रहे थे. तब से अब तक हर दिन आने वाले मामलों में 1171% का इजाफा हुआ है. हमारे देश में संक्रमण की रफ्तार हर महीने तेजी से बढ़ रही है.

इस मामले में भी तीसरे स्थान पर भारत

आम तौर पर संक्रामक रोग विशेषज्ञ कोरोना पीक की बात कर रहे हैं. अमेरिका और ब्राजील में काफी हद तक पीक देखने को मिल चुका है, लेकिन भारत में अभी पीक को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. फिलहाल सबसे ज्यादा दैनिक औसत मरीज अमेरिका में 52,221, ब्राजील (30,628) और भारत में 23,084 मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, हर दिन मौतों में सबसे आगे ब्राजील है. ब्राजील में रोज औसतन 825, अमेरिका में 601 और भारत में 549 लोगों की मौत हो रही है.

प्रति 10 लाख आबादी पर भारत बेहतर

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,371,276), ब्राजील (2,419,901) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel