9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या होता है कोरोना का ‘R’ वैल्यू, जिसके बढ़ने से 10 राज्यों की फिर से बढ़ गयी है टेंशन

दस राज्यों का कोरोना आर वैल्यू बढ़कर एक से ज्यादा हो गया है. इसको लेकर विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस संक्रमण के नये मामले एक बार फिर चिंता का कारण बनकर उभरा है. पिछले कुछ दिन 40 हजार से ज्यादा दैनिक मामलों के बाद आज नये मामले 40 हजार से कम आये हैं. केंद्र सरकार ने 10 राज्यों के नाम बताये हैं जहां कोरोना के दैनिक मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. डेल्टा वेरिएंट के कारण इन दस राज्यों का ‘R’ वैल्यू 1 के पार चला गया है.

‘R’ वैल्यू का मतलब होता है कि कोई कोरोना संक्रमित शख्स कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है. एक माह पहले जिन राज्यों में ‘R’ वैल्यू 0.93 थी, वह अब बढ़कर एक के पार चला गया है. विशेषज्ञों के लिए ‘R’ वैल्यू वह तरीका है जिससे यह समझने का प्रयास किया जाता है कि आने वाले समय में या मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण बढ़ने की गति क्या होगी.

इस समय 10 ऐसे राज्य हैं जहां ‘R’ वैल्यू 1.01 दर्ज की गयी है. इसका मतलब यही हुआ कि एक कोरोना पॉजिटिव शख्स एक से अधिक लोगों को संक्रमित कर सकता है. वरिष्ठ वायरोलॉजिस्ट ने एनबीटी को बताया कि इस साल मार्च में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, ‘R’ वैल्यू बढ़कर 1.4 पर पहुंच गया था. वहीं जब मई-जून के बाद मामलों में गिरावट आयी तो यह घटकर 0.7 पर पहुंच गया. एक बार इसका बढ़ना चिंता पैदा करता है.

Also Read: जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी, अब सिंगल डोज में ही मिलेगा कोरोना से प्रोटेक्शन

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 1.31 ‘R’ वैल्यू दर्ज किया गया है. दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश है. यहां ‘R’ वैल्यू 1.30 है. तीसरे नंबर पर नागालैंड है, यहां का ‘R’ वैल्यू 1.09 है. इसके बाद केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि राज्यों में भी ‘R’ वैल्यू एक से ऊपर है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में भी ‘R’ वैल्यू 1 से ज्यादा है. उत्तर प्रदेश का ‘R’ वैल्यू 0.9 है.

पिछले दिनों केरल में एक दिन में 22000 के करीब नये मामले दर्ज किये गये. इसके बाद केंद्र सरकार ने एक टीम वहां भेजी. केरल में उसके ठीक बाद वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया, लेकिन हाल ही में वीकेंड लॉकडाउन हटा लिया गया. विशेषज्ञों ने कहा कि किसी भी राज्य के ‘R’ वैल्यू बढ़ने मात्र से ही उसे रेड जोन में नहीं रखा जा सकता. कई और पैमाने होते हैं जिसके आधार पर रेड जोन तय होता है.

देश में क्या है कोरोना की स्थिति

देश में आज एक दिन में कोरोना संक्रमण के 38,628 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 617 और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,27,371 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आठ बजे तक के अपडेट आंकड़े जारी किये. वहीं 4,12,153 एक्टिव केस अब भी देश में है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 2,006 की गिरावट दर्ज की गयी.

अब तक हुई कुल 4,27,371 लोगों की मौतों में 1,33,717 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 36,741 की कर्नाटक, 34,260 की तमिलनाडु, 25,065 की दिल्ली, 22,771 की उत्तर प्रदेश, 18,202 की पश्चिम बंगाल और 17,515 लोगों की मौत केरल में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां थीं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel