मुख्य बातें
घातक कोरोना वायरस (COVID-19) ने देश-दुनिया (Worldwide) में हाहाकार मचा रखा है. दुनियाभर में इस वायरस के संक्रमण से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग इसकी चपेट में हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कुल 137 मामले सामने आए हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में सभी स्कूल-कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों को 31 मार्च तक एहतियातन बंद कद दिया गया है. चीन से शुरू हुए इस वायरस ने अभी यूरोप में कहर बरपा रखा है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने यूरोप से भारत आने पर18 मार्च से रोक लगा दी है. कोरोना से अब तक दुनिया के 146 देश प्रभावित, संक्रमण के 160,648 मामलों की पुष्टि. पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स….
