37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Outbreak Live Update : कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कर दिया गया शिफ्ट

भारत में कोरोना वायरस का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ऑफिसियल वेब साइट में जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 35 हो गयी है और संक्रमित लोगों की संख्‍या 1397 हो गयी है. कोरोना से इस समय 202 देश प्रभावित है, जिसमें अब तक 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 33673 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस और लॉकडाउन से जुड़ी हर खबर की LIVE UPDATE

लाइव अपडेट

कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कर दिया गया शिफ्ट

कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को तीसरे तल्ला से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टरों को यह शंका थी कि कोरोना से संक्रमित पीड़ित महिला क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीज कहीं संक्रमित ना कर दे.

करीब तीन घंटे नाटक के बाद रिम्स पहुंची युवती

कोरोना पोजेटिव आने के बाद मलेशियाई मूल की महिला को लाने के लिए रिम्स प्रबंधन ने रात आठ बजे खेलगांव में एंबुलेंस भेज दिया था, लेकिन महिला अकेले आने को तैयार नहीं थी. महिला का कहना था कि वह अपने पति के साथ ही कोविड-19 अस्पताल में रहेगी. प्रशासन की टीम रिम्स के डॉक्टर महिला को अकेले कोविड-19 वार्ड में रखना चाहते थे, क्योंकि उसका पति करुणा की जांच में नेगेटिव आया था.

खेलगांव आइसोलेशन वार्ड में करीब तीन घंटा बाद युवती अपने पति के साथ रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची. वहां पर तैनात पीएसएम के डॉ देवेश कुमार ने महिला को रूट मैप के हिसाब से तीसरे तल्ला स्थिति वार्ड में ले गये. वही पति को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया.

निजी लोगों का बॉडीगार्ड वापस लिया गया

नोबेल कोरोनावायरस से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए बीजेपी एमबी राव ने सभी निजी लोगों के सरकारी बॉडीगार्ड वापस करने का आदेश मंगलवार की देर रात जारी किया.आदेश के तहत झारखंड के विधायक सांसद पूर्व विधायक पूर्व सांसद हाई कोर्ट के सभी जज, न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी के बॉडीगार्ड पहले की तरह बहाल रहेंगे. आदेश के तहत सभी अंगरक्षकों को 2 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक ड्यूटी वापस करने संबंधी सूचना संबंधित अधिकारियों को देनी हैं. इस आदेश के बाद माननीय के अतिरिक्त किसी अन्य निजी व्यक्ति के साथ अंगरक्षक पाए जाने पर जिम्मेदारी संबंधित पुलिस अधीक्षक की होगी.

कांके में भी लॉक डाउन उल्लंघन के चार मामले सहित राजधानी में कुल सात मामले दर्ज

लॉक डाउन उल्लंघन के कुल सात मामले मंगलवार को दर्ज किये गये. कांके के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन उल्लंघन के चार , जगन्नाथपुर में दो ओर बरियातू थाना में एक मामला दर्ज किया है.

युवती को लाया गया खेलगांव से रिम्स

अभी युवती को खेलगांव से रिम्स लाया गया है. युवती के साथ उसका पति भी मौजूद था , लेकिन डॉक्टरों ने उसे लौटा दिया आइसोलेशन वार्ड.

Coronavirus Outbreak Live Update :
कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कर दिया गया शिफ्ट
Coronavirus outbreak live update : कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कर दिया गया शिफ्ट 1
Coronavirus Outbreak Live Update :
कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कर दिया गया शिफ्ट
Coronavirus outbreak live update : कोरोना पोजेटिव महिला के ट्रामा सेंटर आने से पहले क्रिटिकल केयर में भर्ती गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कर दिया गया शिफ्ट 2

खेलगांव आइसोलेशन वार्ड से नहीं आ रही है मलेशियाई मूल की युवती. प्रशासन और डॉक्टर मनाने में लगे.

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में 22 वर्षीय मलेशियाई मूल की युवती को आज कोरोना पॉजीटिव पाया गया. खेलगांव आइसोलेशन वार्ड से नहीं आ रही है मलेशियाई मूल की युवती. प्रशासन और डॉक्टर मनाने में लगे.

कोरोना का पहला केस आने के बाद रांची में दहशत, लोगों ने गली-मोहल्लों में बाहरी के आने पर लगाया रोक

झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना पीड़ित के मिलने के बाद लोग भयभीत हो गए हैं. कडरू ढेला टोली, हरमू रोड से सटे गली, सहजानंद चौक से कडरू जाने वाले रास्ते में लोगों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके अलावा इरगू टोली,कटहल कोच मार्ग, कैलाश नगर मानस मार्ग जे अलावा न्यू मधुकम में कई गलियों को लोगों ने ब्लॉक कर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

झारखंड में कोरोना का पहला केस आने के बाद मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट, कहा, 'घबरायें नहीं'

झारखंड में कोरोना वायरस का पहला केस आने के बाद मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से नहीं घबराने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'साथियों, आज झारखण्ड में कोरोना का पहला मामला आया है. राज्य के सभी लोगों से मेरा आग्रह है घबरायें नहीं, आपकी सरकार ने एहतिहात के तौर पर सभी कदम उठाये हैं. हम सजग है, सतर्क है'.

भारत में कोरोना से 35 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1397 हुई

भारत में कोरोना वायरस का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ऑफिसियल वेब साइट में जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 35 हो गयी है और संक्रमित लोगों की संख्‍या 1397 हो गयी है.

मरकज कार्यक्रम में शामिल तमिलनाडु के 50 कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव नीला राजेश ने बताया, दिल्‍ली निजामुद्दीन मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए राज्‍य के 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा मंगलवार को 5 अन्‍य मामला सामने आया है. राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 124 हो गयी है.

झारखंड के बाद अब असम में भी कोरोना का पहला मामला, 52 साल का व्‍यक्ति संक्रमित

झारखंड में कोरोना का पहला मामला सामने आने के कुछ देर बाद ही असम से भी खबर है कि वहां भी कोरोना से एक 52 साल का व्‍यक्ति संक्रमित हो गया है. उसका टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया है. असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का इलाज सिलचर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है.

पीएम मोदी की मां हीरा बेन ने PM CARES फंड में 25,000 रुपये दान किये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने अपनी निजी बचत से PM CARES फंड में 25,000 रुपये का दान कीं.

झारखंड में कोरोना का पहला मामला

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला रांची में आया है. मलेशिया से लौटी युवती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.

भारतीय रेल अपने 20000 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलेगा

भारतीय रेल अपने 20000 कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलेगा और 3.2 लाख लोगों के लिए बेड तैयार करेगा.

बेल्जियम में 12 साल की बच्ची की COVID19 से मौत

बेल्जियम में 12 साल की बच्ची की COVID19 से मौत हो गयी है. इस घटना की अधिकारिक तौर पर पुष्टि की गयी है.

मोहल्ला क्लीनिक की डॉक्टर कोरोना से संक्रमित

बाबरपुर में मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। 12 से 20 मार्च के बीच क्लीनिक आए मरीजों को अगले 15 दिनों के लिए होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है

महाराष्ट्र में जनप्रतिनिधियों की सैलेरी का 60 प्रतिशत कटेगा

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने सभी जनप्रतिनिधियों के मार्च महीने के सैलेरी में से 60 प्रतिशत काटने का निर्णय ली है.

मजदूरों के पलायन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

लॉकडाउन के बीच दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सरकार की ओर से एसजी तुषार मेहता पक्ष रख रहे हैं.

महाराष्ट्र में पांच नये केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नये मरीज सामने आये हैं. राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 230 हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना से तीसरे शख्स की मौत

जानलेवा कोरोना वायरस का कहर पश्चिम बंगाल में भी तेजी से बढ़ रहा है. यहां इस वायरस की वजह से तीसरे शख्स की मौत हुई है

24 घंटे में बंगाल में कोरोना से संक्रमित हुए चार लोग

कोरोना वायरस का संक्रमण पश्चिम बंगाल में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब यहां 24 घंटे के अंदर 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह से यह संख्या 22 से बढ़कर 26 हो गयी. इनमें से एक व्यक्ति हावड़ा अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार शाम को ही उनकी मौत हो गयी थी. बेलियाघाटा नाइसेड अस्पताल से देर रात जब रिपोर्ट आयी तो पता चला कि वह कोरोना से पॉजिटिव थे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संदिग्ध ने की खुदकुशी

छत्तीसगढ़ धमतारी जिले में आइशोलेसन में रह रहे 35 वर्षीय कोरोना संदिग्ध युवक ने खुदकुशी कर ली, वह हाल में में तमिलनाडू से लौटा था. पुलिस ने बताया कि आत्माहत्या के कारण की जांच की जा रही है. उसने गत वर्ष ही अपनी पत्नी और बेटे को खो दिया था.

महाराष्ट्र में कोरोना के पांच नये केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पांच नये मरीज सामने आये हैं. राज्य में अब तक कोरोन के 255 मरीज मिले हैं.

केरल में दूसरी मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. केरल में कोरोना से यह दूसरी मौत है.

महाराष्ट्र से लौटे युवक की पीट-पीटकर हत्या

सीतामढ़ी के मढ़ौल गाँव में एक युवक को 2 लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. युवक महाराष्ट्र से लौटा था. युवक के हत्या मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फेक मास्क सीज

बैंगगलुरू क्राइम ब्रांच ने 12000 फेक मास्क को सीज किया है. ये सभी मास्क एन-95 जैसे दिख रहे थे. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

भारत में कोरोना वायरस से 32 की मौत, 1251 लोग संक्रमित

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से 32 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि मंत्रायल के अनुसार संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1251 हो गयी है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक केरल में लोग संक्रमित हुए हैं. केरल में संक्रमितों की संख्‍या 202 हो गयी है, जबकि यहां 1 की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र में 198 लोग संक्रमित हुए हैं और यहां 8 लोगों की मौत हुई है.

Airtel ने 17 अप्रैल तक ग्राहकों के लिए प्री-पेड पैक की वैधता बढ़ाई

COVID19 संकट से प्रभावित कम आय वर्ग के ग्राहकों की सहायता के लिए, Airtel ने 17 अप्रैल तक 80 मिलियन से अधिक ग्राहकों के लिए प्री-पेड पैक वैधता बढ़ा दी है. इन ग्राहकों के प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद भी उनके Airtel नंबरों पर इनकमिंग कॉल जारी रहेंगे. एयरटेल इन सभी 80 मिलियन ग्राहकों के प्री-पेड खातों में अतिरिक्त 10 रुपये का टॉकटाइम भी देगा, ताकि वे कॉल करने या एसएमएस भेजने में सक्षम हों और अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहें. ये लाभ उपयोगकर्ताओं को अगले 48 घंटों में उपलब्ध होंगे.

दिल्ली सरकार ने धार्मिक सभा के आरोप में निजामुद्दीन के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश

दिल्ली सरकार ने पुलिस को मार्कज, निजामुद्दीन के मौलाना के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा. मार्काज में एक धार्मिक सभा में 300-400 लोग शामिल हुए थे और कोरोना से संक्रमित होने की संभावना वाले निजामुद्दीन के 163 लोगों को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

क्‍वॉरेंटाइन में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सहयोगियों को एहतियातन क्‍वॉरेंटाइन में रखा गया है. यह जानकारी AFP न्‍यूज एजेंसी के हवाले से मिली है.

एक व्यक्ति की लापरवाही भी पड़ सकती है भारी, बढ़ सकता है कोरोना का प्रकोप

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हम सभी को सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाकर रखनी होगी, एक व्यक्ति की लापरवाही भी कोरोना वायरस की महामारी का प्रकोप बढ़ा सकती है.

अब तक हुए केवल 38,442 कोरोना टेस्‍ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आर गंगा केतकर ने बताया, अब तक केवल 38,442 कोरोना टेस्‍ट किये गये हैं. इसमें से 3,501 टेस्ट रविवार को किये गए. इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30% से कम हैं. पिछले 3 दिनों में 1,334 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किये गए हैं.

भारत में अभी कोरोना वायरस Local Transmission स्‍तर पर, लॉकडाउन का करें सख्‍ती से पालन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में स्पष्ट किया है कि देश अभी भी स्थानीय ट्रांसमिशन चरण में है, अगर यह सामुदायिक ट्रांसमिशन चरण तक पहुंचता है बेहद मुश्किल हो जाएगा. इस लिए लॉकडाउन का सख्‍ती के साथ पालन करना होगा.

एम्स ट्रामा सेंट बनेगा कोरोना वार्ड

एम्स दिल्ली ने अपने विशाल ट्रामा सेंटर भवन को COVID-19 अस्पताल में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. अब यहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जायेगा.

लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा- सकार

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा.

केरल में डॉक्टर के पर्चे पर मिलेगा शराब

लॉकडाउन के बाद राज्य में शराब की बिक्री बंद होने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके बाद सीएम पिनाराई विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों के पर्चे के साथ शराब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

नेपाल में पांच कोरोना मरीज मिले

पड़ोसी देश नेपाल में अब तक पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं भारत सरकार ने एहतियातन नेपाल से सटे सभी सीमा को सील करने का आदेश दिया है.

महाराष्ट्र में 12 नये केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नये केस सामने आये हैं. जिसमें पुणे से पांच मुंबई से तीन और नागपुर से एक केस सामने आये हैं.

तेलंगाना में 11 मरीज आज डिस्चार्ज होंगे

तेलंगाना में कोरोना के 11 मरीज में रविवार को निगेटिव लक्षण पाये गये थे, जसके बाद आज उन सभी को अस्पताल से डिस्चा्ज किया जायेगा.

पिछले 24 घंटे में 130 केस

भारत में पिछले 24 घंटे में 130 नये केस सामने आये हैं. दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 23 केस सामने आये हैं. वहीं केरल में 20 नये केस मिले हैं.

मैक्सिको में चार लोगों की मौत

मैक्सिको में 145 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस के मामले सामने आए है. कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई है.

पलायन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

लॉकडाउन होने के बाद दिल्ली से मजदूरों के पलायन का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है, जिसपर आज सुनवाई है. दरअसल, लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली से बिहार-झारखँड के मजदूर पलायन कर रहे हैं.

विश्व में मरीजों की संख्या 6 लाख से ऊपर

WHO के मुताबिक पूरे विश्व में गंटे कोरोन वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 34 हजार 285 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 63,000 से भी अधिक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अमेरिका में 30 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंसिंग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की तारीख में बदलाव किया है. अमेरिका में अब 30 अप्रैल तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें