26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus News Update : पिछले 24 घंटे में बिहार में 57 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 466 हुई

दुनिया के साथ-साथ भारत में Coronavirus की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. Lockdown के 38वें दिन के बाद 1147 मौतें हो चुकी है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हजार के पार हो गयी है. बीते 24 घंटे में 72 लोगों ने दम तोड़ दिया दै. देश के पांच बड़े शहर दिल्ली, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद और इंदौर में 50 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं लॉकडाउन में बाहर फंसे मजदूरों लाने के राज्य सरकारों ने तैयार शुरू कर दी है. Coronavirus और Lockdown की Latest Live Updates के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और पेज को रिफ्रेश करते रहें.

लाइव अपडेट

पिछले 24 घंटे में बिहार में 57 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 466 हुई

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में 57 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इनमें भोजपुर के तीन और मधुबनी में 13 नये मामले सामने आये हैं. इन मामलों को मिलाकर बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 466 मामले हो गये हैं. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इनमें अबतक 98 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अबतक कुल 24,118 सैंपलों की जांच की गयी है.

भोजपुर में कोरोना के तीन नये मामले, साढ़े तीन माह का बच्चा भी निकला पॉजिटिव

भोजपुर में कोरोना के तीन नये मरीज मिले हैं. एक आरा ब्लॉक के बगल गली का रहने वाला है, दूसरा मरीज जगदीशपुर का है और तीसरा बिहिया का एक साढ़े तीन माह का बच्चा है. आरा ब्लॉक के बगल वाली गली में एक महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. वह एक एएनएम के संपर्क में आयी थी. दूसरा शख्स जगदीशपुर से भागकर शाहपुर आया था, उसमें कोरोना का संक्रमण पाया गया. जबकि तीसरा मामला बिहिया का है, जहां एक 3.15 माह का बच्चा संक्रमित पाया गया.

17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मिलेगी कुछ रियायतें 

गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. यह जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से दी गयी है. आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर गठित विशेष अधिकार प्राप्त मंत्री समूह यानी जीओएम की छठी बैठक कल यानी शनिवार को सुबह होनी है. इस बैठक में भी अहम निर्णय लिये जा सकते हैं.

जांचकर्मी संक्रमित, रिम्स में चार दिनों तक नहीं होगी कोरोना की जांच

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अगले चार दिनों तक कोरोनावायरस संक्रमण की जांच नहीं होगी. गुरुवार को रिम्स के माईक्रोबायोलॉजी विभाग के एक कर्मी में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है. कर्मी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमित मिलने के बाद आईसीएमआर के निर्देश के आधार पर जांच केंद्र को अगले चार दिनों के लिए बंद किया गया है. बताया गया कि फिलहाल टी वी सेंटर इटकी में कोरोना की जांच की जायेगी.

बिहार में कोरोना के 450 मरीज

बिहार में कोरोनावायरस के 450 मरीज हो चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अभी तक 18 नये केस सामने आये हैं. इससे पहले 6 केस सामने आये थे. राज्य में अभी तक 25 केस सामने आ चुके हैं.

इंदौर में मरीजों की संख्या 1500 के पार

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच गयी है. बीते 24 घंटे में 28 नये केस सामने आया है. जिले में शुक्रवार को 4 नई मौत की पुष्टि भी हुई है. अब तक मरने वालों की संख्या 72 पर पहुंच चुकी है.

महाराष्ट्र में मिलेगी ढील !

3 मई के बाद महाराष्ट्र में भी ढील मिल सकती है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम कुछ क्षेत्रों में जरूर ढील देंगे, लेकिन यह तय नहीं है कि यह ढील किन क्षेत्रों में दी जायेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि सावधान रहें जो भी हमने पाया है, वो सब एक गलती से को सकता है.

महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 10000 के पार

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 583 नये केस सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 10000 के पार पहुंच गयी है. वहीं बीते 24 घंटे में 27 मौतें हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 459 हो गयी है. राज्य में मौत का औसत 4.37 प्रतिशत है.

अखिलेश ने की सत्र बुलाने की मांग

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कोरोनावायरस के स्थिति को देखते हुए राज्य में दोनों सदनों के सत्र बुलाने की मांग की है. अखिलेश ने कहा कि राज्य में सोशल और इकॉनोमिकल स्थिति ठीक नहीं है सरकार को चाहिए कि सत्र बुलाकर इसपर चर्चा करें.

बिहार में एक नया केस

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 426 हो गयी है. राज्य में आज सुबह एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि मरीज नालन्दा का रहने वाला है, पिछले ही दिनों कानपुर से आया है.

पुणे में मौत का आंकड़ा 100 के करीब

कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में पुणे शहर भी सबसे अधिक है. पुणे में इस वायरस से मौत का आंकड़ा 95 हो गया है. बीते 24 घंटे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया है.

बिहार में पांच जिले रेड जोन में शामिल

केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिहार के पांच जिले अभी भी रेड जोन में शामिल हैं. जबकि 20 जिले को ऑरेंज जोन में और 13 जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 400 से अधिक हो गयी है.

राजस्थान में मरीजों की संख्या 2600 के पार

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3 लोगों की मौत भी हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2617 के पार चली गई है. वहीं अब तक 61 लोग दम तोड़ चुके हैं.

मौत का आंकड़ा 1100 के पार

LOCKDOWN के 38वें दिन मौत का आंकड़ा 1147 हो चुकी है. बीते 24 घंटे में देश भर में 72 मौतें हुई है. वहीं मरीजों की संख्या 35300 पर पहुंच गयी है.

रेड जोन के नियमों में बदलाव

भारत सरकार ने क्षेत्रों को रेड जोन से ग्रीन जोन में बदलने का मानक में बदलाव किया है. अब रेड जोन को 28 दिनों के बाजाय 21 दिनों में ग्रीन जोन में बदला जा सकता है. देश में अब भी लगभग 150 से ऊपर रेड जोन है.

24  घंटें में एक केस

नोएडा में कोरोनावायरस की रफ्तार थम गयी है. पिछले 24 घंटे में नोएडा में सिर्फ एक केस मिला है, जिसके बाद मरीजों की संख्या138 हो गयी है. वहीं अभी तक 88 मरीजों की ठीक होकर घर लौटने की सूचना है.

बिहार में 22 नये कोरोना मरीज

राज्य में 22 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें पटना के मीठापुर और मजिस्ट्रेट कॉलोनी के दो लोग शामिल हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है. पटना के अलावा रोहतास में 11, सीतामढ़ी में चार, मुंगेर में तीन और सारण में दो नये केस मिले हैं. इससे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 425 हो गयी है.

रेड जोन में रांची

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन जारी किये गये हैं. झारखंड में रांची जिला रेड जोन में है. वहीं नौ जिले ऑरेंज व अन्य 14 जिले ग्रीन जोन में हैं.

रूस में मरीजों की संख्या एक लाख के पार

रूस में मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी है. मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रूस में बीते 24 घंटे में सात हजार नये केस मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या एक लाख छह हजार हो चुका है.

दिल्ली में मरीजों की संख्या 3500 से अधिक

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 76 नये केस मिले हैं. वहीं 3 लोगों की मौत हो गयी है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राजधानी में अभी तक कुल 3515 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 59 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंद्रे बेलिसोव रूस के कार्यकारी पीएम नियुक्त

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आंद्रे बेलिसोव को कार्यकारी पीएम नियुक्त किया है. बेलिसोव अभी तक देश के डिप्टी पीएम पद पर काम क रहे थे. इससे पहले खबर आई थी कि पीएम मिखाईल मिश्तुस्तीन कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.

Coronavirus News Update : पिछले 24 घंटे में बिहार में 57 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 466 हुई
Coronavirus news update : पिछले 24 घंटे में बिहार में 57 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की संख्या 466 हुई 1

कंटेनमेंट जोन के सभी घरों में स्क्रीनिंग

दिल्ली सरकार ने बताया कि राजधानी के 98 कंटेनमेंट जोन के सभी घरों में 14 दिनों के भीतर तीन बार स्क्रीनिंग किया जायेगा, जिसमें पहला स्क्रीनिंग तीन दिन बाद शुरू होगा. सरकार ने इसके लिए सभी ऑथोरिटी को निर्देश दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें