13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus News Updates : दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3314 हुई

देश के 80 जिलों में पिछले सात दिनों कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सात दिनों में इन जिलों में एक भी केस नहीं आया है, जबकि 47 जिलों में 14 दिनों से एक भी केस नहीं मिला है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले तीन दिनों में आठ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 7000 के पार चली गयी है. भारत में अभी तक 30000 के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 937 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 51 लोगों ने दम तोड़ दिया है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक दो लाख से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 26 लाख लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus से जुड़े live update

लाइव अपडेट

दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3314 हुई

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 206 नये मामले सामने आये, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3314 हो गयी. जिसमें 1078 लोग ठीक होकर घर लौट गये. दिल्ली में अब तक 54 लेागों की मौत भी हो चुकी है. दिल्ली सरकार ने बताया आज 201 लोग कोरोना से ठीक भी हुए.

दिल्ली में शाहीन बाग बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हुई

दिल्ली सरकार ने बताया, दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है, पिछले 24 घंटों में हाउस नम्बर 152 से 162, D-ब्लॉक शाहीन बाग एक नया हॉटस्पॉट बना है.

मुंबई के धारावी में कोरोना का कहर, आज 42 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 330 हुई

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का कहर जारी है, आज यहां की झुग्गी कॉलोनी से कोरोना के 42 नये मामले सामने आये. इसके साथ यहां कोरोाना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 330 हो गयी है. यह जानकारी बीएमसी अधिकारी ने दी.

कोरोना ने ली CRPF के एक जवान की जान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान जिनको पिछले सप्ताह Coronavirus का पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनका आज निधन हो गया है. यह जानकारी CRPF ने दी.

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 51 की मौत, 1594 संक्रमित

देश में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 1594 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. देश में इसके साथ ही कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29974 हो गयी है. कोरोना से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 937 हो गयी है. देश में कुल 7027 लोग कोरोना को हराकर घर भी लौट गये हैं.

कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र में 55 वर्ष से अधिक उम्र वालों को घर पर रहने का आदेश

कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र में 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा 52 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी अगर मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी को बीमारी हो तो उन्हें भी घर पर रहने के लिए भी कहा गया है. यह जानकारी मुंबई पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) दी.

कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 23.3 प्रतिशत : गृह मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 1543 नये मामले आये. अबतक देश में 29,435 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 6869 लोग स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 684 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब हमारे देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 23.3 प्रतिशत हो चुका है.

कोरोना पर लगाम कसने के लिए सरकार व्यापक पैमाने पर कर रही टेस्ट

गृहमंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि सरकार व्यापक पैमाने पर टेस्ट कर रही है, ताकि कोरोना पर लगाम कसी जा सके.

80 जिलों में सात दिन से नहीं मिला एक भी केस

देश के 80 जिलों में पिछले सात दिनों कोरोना वायरस के एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि सात दिनों में इन जिलों में एक भी केस नहीं आया है, जबकि 47 जिलों में 14 दिनों से एक भी केस नहीं मिला है.

नीति आयोग तक पहुंचा कोरोना, निदेशक स्तर के अधिकारी संक्रमित, कार्यालय सील

दिल्ली में नीति आयोग की इमारत 48 घंटे के लिए सील कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है.

Coronavirus outbreak : नीति आयोग के एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित, भवन 48 घंटे के लिए सील

हर्षवर्धन ने की समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम दिल्ली में कोरोनावायरस की वर्तमान स्थिति की निगरानी की समीक्षा की.

दारुल उलूम का फतवा

दारुल उलूम ने फतवा जारी कर कहा है कि जो भी लोग सक्षम हैं. उन्हें कोरोना को हराने के लिए अपना प्लाज्मा दान करना चाहिए. बता दें कि इससे पहले, उलूम ने फतवा जारी कर सभी रोजेदारों से कहा था कि कोरोना टेस्ट कराने से रोजा नहीं टूटता है.

महाराष्ट्र में 522 नये केस

महाराष्ट्र में आज 522 नये केस सामने आये हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में की 27 मौत हुई है. राज्य सरकार की मानें तू राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8590 हो गयीहै, जबकि मरने वालों की तादाद 369 हो चुकी है.

बुलंदशहर में 50 मरीज, एक की मौत

यूपी के बुलंदशहर में अब तक कोरोनावायरस से 50 संक्रमित मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में बुलंदशहर में 12 नया केस सामने आया है. बुलंदशहर में अब तक कोरोनावायरस से एक लोगों की मौत हो गयी है, जबकि नौ लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

आगरा में स्थिति गंभीर

आगरा में 8 और व्यक्तियों में COVID- 19 का लक्षण पाया गया है. आगरा के डीएम प्रभु सिंह ने बताया कि इसके साथ ही आगरा में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 389 हो गयी है. जो आठ आज मिले हैं, उनके हिस्ट्री को ट्रेस किया जा रहा है.

Lockdown Relief : आज से दिल्ली में शुरू होगी ये सेवाएं, इन सेवाओं पर अब भी रहेगी रोक

योगी कर रहे समीक्षा बैठक

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य सचिवालय लोक भवन में कोरोनावायरस के लिए गठित 11 सदस्यों वाली कमेटी की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. राज्य में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गयी है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीएम कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं.

पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर की मौत

पश्चिम बंगाल में COVID19 से संक्रमित 69 वर्षीय एक डॉक्टर का आज निधन हो गया. पश्चिम बंगाल आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने उनके लिए राजकीय सम्मान की मांग की है. बंगाल में अब तक कोरोना से तकरीबन 700 लोग संक्रमित हैं.

बिहार में 25 जिले कोरोन की चपेट में

बिाहर में सोमवार 69 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 346 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 25 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं.

दिल्ली में आज से लॉकडाउन में ढील

दिल्ली में आज से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जायेगी. राजधानी में लोग अब छोटे-छोटे काम करा सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बताया कि आज से प्लंबर, मिस्त्री, टेक्निशियन सब अपना काम कर सकेंगे.

अब तक 900 से अधित मौत

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कुल मामले 29,435 हैं. इनमें से 934 की मौत हो चुकी है. 21632 एक्टिव केस हैं. राहत की बात ये है 6868 लोग ठीक भी हुए हैं.

नोएडा में राहत की खबर

नोएडा से राहत की खबर है. नोएडा में चिह्नित किये गये 45 हॉटस्पॉट में से 14 जगह ग्रीन जोन में तब्दील हो गया है, जबकि 13 को ऑरेंज जोन में बदला गया. पिछले सात दिनों में कोरोना से तकरीबन 40 से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं.

झारखंड मेंमरीजों की संख्या 100 के पार

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 102 हो गयी है. राज्य में कल एक दिन में सबसे ज्यादा 20 मामले दर्ज किये गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(CM Hemant Soren) के कड़े तेवर के बाद अब राजधानी में लॉकडाउन (lockdown in jharkhand) का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गयी है.

मुंबई में ंआंकड़ा 400 के करीब

मुंबई में आज कोरोनावायरस के 395 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, यहां कुल पॉजिटिव मामले अब 5589 हो गया हैं. बीएमसी ने बताया कि अब तक15 लोगों की मौत की खबर मिली है. अब तक मुंबई में कुल 219 मौतें हुई हैं.

नोएडा में Lockdown का असर : 45 रेड जोन में से 27 इलाके खतरे से बाहर, अब तक एक भी मौत नहीं

MP में 100 से अधिक मौत

मध्य प्रदेश में सोमवार तक COVID-19 के 2165 मामले सामने आये हैं, जबकि इससे 110 लोगों की जान चली गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इंदौर में 1207 मामले और 60 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि भोपाल में 428 मामले सामने आए हैं और 12 मौतें हुई हैं.

राजस्थान में आंकड़ा 22 के पार

राजस्थान में आज कुल 77 Covid-19 के मामले सामने आये हैं, जिसमें जयपुर से 25, जोधपुर से 11, झालावाड़ से 10, टोंक से 8, कोटा और चित्तौड़गढ़ से 7, नागौर से 3, भीलवाड़ा में 2 और अजमेर, जैसलमेर, पाली और उदयपुर में 1 मामला मिला है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कुल पॉजिटिव मामले 2262 हो गये हैं.

नोएडा में हालात काबू में

नोएडा में कोरोनावायरस के 58 सक्रिय मामले हैं जबकि 71 अन्य रोगी ठीक हो चुके हैं. शहर में अब तक 129 मरीज सामने आ चुके हैं. डीएम सुहास एल. वाई ने बताया कि नोएडा में बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें